ENTERTAINMENTTRENDING NEWSUTTAR PRADESH

महाप्रज्ञ क्रिएशन के बैनर तले फिल्म कुछ तुम चलो कुछ हम चलें का हुआ मुहूर्त 

 

फिल्मकार धीरज मिश्रा हमेशा से बायोपिक और सामाजिक फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं अब वो नई फिल्म के निर्माण में जुट गए हैं जिसका नाम हैं कुछ तुम चलो कुछ हम चलें ।
फिल्म आज के सामाजिक परिवेश पर अधारित हैं जहां दो अलग समुदाय के बीच रहने वाले बेरोजगार युवकों के बीच अविश्वास का माहौल हैं जिसमें कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज मिश्रा और राजा रणदीप गिरी का हैं जबकि पटकथा धीरज मिश्रा ने यशोमती देवी के साथ लिखा हैं। फिल्म का निर्माण महाप्रज्ञ क्रिएशन के तहत हो रहा हैं फिल्म का मुहूर्त गत दिनों में मुंबई में कलाकारों के बीच हुआ। फिलहाल धीरज कहानी के बारें में विस्तार से बताने में बचते आएं लेकिन उन्होने कहा की यह फिल्म आज के आधुनिक तस्वीर को बया करेगी। फिल्म की अधिकांश शूटिंग प्रयागराज के प्रतापपुर में होगी साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दृश्य मिर्जापुर में भी होगी। फिल्म की शूटिंग सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में होगी । फिल्म के अधिकांश कलाकारों का चयन किया जा चुका हैं जिसमें मानवीर चौधरी, तुषार पुरवार, प्रशांत राय,नवी रौतेला, कीर्ति वाजपेई, जिशान,निखिल पितलेय ,मंजेश पांडेय , प्रींसा यादव प्रमूख हैं। फिल्म में कई दिग्गज कालाकार दिखेंगे जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। वीर चंदन सिंह छायांकन करेंगे और अविनाश कुमार और शालिनी सिंह फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *