ENTERTAINMENT

फ़िल्म काशी टू कश्मिर की कांस फ़ेस्टिवल में स्क्रीनिंग

नब्बे के दशक में कश्मीरी पंडितो के कश्मीर छोड़कर जाने की कारण और घटनाओँ को फ़िल्म इंडस्ट्री में एक ज्वलंत विषय के तौर पर दिखाता रहा हैं। अब लेखक निर्देशक सनोज मिश्रा की फ़िल्म काशी टू कश्मीर एक बेहद ही भावनात्मक कहानी को प्रस्तुत करती हैं जिसमें काशी से कश्मीर का सफ़र तय करती हैं।

फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग कांस फ़िल्म महोत्सव के प्रियूव कटेगरी के अंतर्गत आयोजित की गयी।

फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में श्रावणी सहाय , गोबिंद नामदेव , जाकिर हुसैन, ओंकारदास मानिकपुरी , विकास चौधरी, राजवीर सिंह ,आदित्य रॉय , दीपक पंडित, रवि सुधा चौधरी, अनिल अंजुनिल और उज्मा अहमद विभिन्न भूमिकाओं में नजर आयंगे।

इस अवसर पर निर्देशक सनोज मिश्र ने कहाकि “काशी टू कश्मीर ” कांन्स फिल्म फेस्टिवल प्रदर्शित होना पूरी टीम के लिए गर्व और ख़ुशी का अवसर है बतौर एक फ़िल्मकार यह मेरी ज़िन्दगी का सबसे ख़ुशी का पल हैं। फ़िल्म में बेहद संवेदनशील मुद्दा है और काफी शोध करने के बाद मैंने इस फिल्म की शूटिंग की गई हैं ।

पायनियर फिल्म्स, रुद्रांश इंटरटेनमेंट , सिनोक्स इंटरटेनमेंट और सनोज मिश्र फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म काशी टू कश्मीर के निर्माता संजय धीमान रवि सुधा चौधरी, दीपक पंडित, बृजेश सिंह हैं। फ़िल्म का लेखन और निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया हैं फ़िल्म के संगीतकार अली फैसल, सिनेमटोग्राफ़र सतपाल सिंह एडिटर रंजीत प्रसाद हैं फिल्म की शूटिंग श्री नगर के डल झील , अनंतनाग, कुपवाड़ा, जम्मू , सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, कोटद्वार, औली, तथा बनारस सहित कई महत्पूर्ण लोकेशंस पर पूरी हो गयी है फ़िल्म जल्द ही सिनेमगृहो में प्रदर्शित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *