INDIA

फ्लोरियन फाउंडेशन की अर्चना जैन द्वारा धारावी के छत्रपति शिवाजी विद्यालय के 200 ग़रीब बच्चों को स्कूल किट का वितरण

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर फ्लोरियन फाउंडेशन की पहल, निहारिका रायज़ादा ,एकता जैन और सीनियर इंस्पेक्टर मनोज हिरलेकर रहे मुख्य अतिथि।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस हर साल पूरी दुनिया में 10 दिसंबर को मनाया जाता है। इस स्पेशल अवसर पर फ्लोरियन फाउंडेशन की अर्चना जैन द्वारा मुम्बई के धारावी में स्थित छत्रपति शिवाजी विद्यालय के 200 से अधिक ग़रीब बच्चों को स्कूल किट वितरित किए गए, यह किट्स पाकर बच्चों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान खिल उठी। इस मौके पर ऎक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर निहारिका रायज़ादा , एकता जैन, सायन पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज हिर्लेकर, राबिया पटेल भी मौजूद थे। सभी के हाथों बच्चों को स्कूल किट्स बांटे गए। नज़ारा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के विकास मित्रसेन ने भी अर्चना जैन की इस पहल को सपोर्ट किया।

निहारिका रायज़ादा ने यहां बच्चों के साथ काफी समय बिताया, बच्चों ने उनकी बातों को बेहद ध्यान से सुना, उनके साथ तस्वीरें निकलवाई। निहारिका ने कहा कि बच्चों के बीच आना मुझे हमेशा सुकून देने वाला लम्हा लगता है। वह इतने मासूम होते हैं, उनकी बातें इतनी प्यारी होती हैं कि दिल खुश हो जाता है। अर्चना जैन जिस तरह फ्लोरियन फाउंडेशन के जरिए बच्चों की मदद कर रही हैं, मैं उनकी इस पहल से इम्प्रेस हूँ। मुझे यहां आकर अपने बचपन के दिन याद आ गए जब मैं कानपुर में थी। निहारिका ने आगे बताया कि इस तरह के और लोगों को आगे आना चाहिए और ज़रूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। समाज सेवा और चैरिटी हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर है।

अर्चना जैन ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि छत्रपति शिवाजी विद्यालय के लिए इस तरह के प्रोजेक्ट्स हम काफी समय से करते आ रहे है। इनके प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल खुल गए हैं और 600 बच्चों के किट्स की ज़रूरत है। हमने कोशिश की और आज 200 स्कूली बच्चों के लिए किट्स वितरित किए। आगे और भी करेंगे। पाजिटिविटी और खुशी बांटने के लिए हमने स्कूल स्टेशनरी किट्स डोनेट किए। इस प्रोजेक्ट में हमारा सपोर्ट किया निहारिका रायज़ादा , एकता जैन , विकास मित्रसेन ने जो नज़ारा टेक्नोलॉजी के एमडी हैं। मैं यहां बच्चों के बीच आकर, उनकी हंसी सुनकर बेहद खुश हूं। अर्चना जैन ने आगे कहा कि जहां चाह होती है वहां राह निकल जाती है। जीवन में आप जो चाहें पा सकते हैं केवल आपकी दिशा क्लियर होनी चाहिए और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिल और नियत का साफ होना ज़रूरी है। मेरी दूसरी किताब अनबॉक्सिंग बयूटी को बहुत ही शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है।

ऎक्ट्रेस और समाज सेविका एकता जैन ने भी यहां कहा कि बच्चों के बीच इस तरह स्कूल में आकर बचपन की यादें ताज़ा हो गई। यहाँ हम लोगों की थोड़ी सी कोशिश की वजह से मासूमों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई, तो दिल को एक राहत का एहसास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *