कंगना रानाउत का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड
कंगना हमेशा अपने तीखे और मोदी जी लिए बयान जारी करने के लिए जानी जाती हैं। पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद उनकी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली । ममता की चुनावी जीत और बीजेपी की हार उनसे बर्दाश्त नही हुई उन्होंने ममता की जीत को रोहंगिया मुसलमान और बंगलादेशियों से जोड़ दिया और यही ट्वीट उनके ट्विटर अकाउंट ससपेंड होने का कारण बना इस पर ट्विटर ने अपना आधिकारिक बयान भी जारी किया की उनका एकाउंट इस लिए हटाया गया क्योंकि उनकी गाइड लाइंस के अनुसार हेट स्पीच को तब्बोजो नही दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस मिली जुली प्रतिक्रिया आयी हैं कुछ ने इसे सही कदम बताया हैं तो कुछ ने ग़लत ।