PUBG अब Battleground mobile india के नाम से रिलांच होगी
जब भारत और चीन के रिश्ते बिगड़े तो इसका असर कई चीजों पर पड़ा PUBG गेम में से भी उसी में से एक था।
इसके बदले में कई गेम आये लेकिन इसकी बराबरी न कर सकें । यह गेम बच्चों में बहुत पॉपलुर था लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स भी थे जिसकी वजह से कई सामाजिक संगठन इसका विरोध कर रहे थे। इस गेम के बंद होने से इस गेम को खेलने वालों में जबरदस्त मायूसी थी।
आखिरकार इस को गेम खेलने वालों के लिए खुशखबरी आ गयी हैं अब PUBG मोबाइल गेम एक नए नाम के साथ भारत में लॉन्च हो रहा है ।कंपनी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस गेम का पोस्टर रिलीज किया, जिससे खुलासा हुआ कि यह गेम अब Battleground mobile india के नाम से री-लॉन्च हो रहा है । हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च के डेट्स को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन यक़ीनन PUBG Mobile के लाखों प्रशंसकों के लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है।
अब देखना हैं नए नाम से यह फिर से वही शोहरत हासिल कर पाता है की नही ।