मेरे कई किरदार आने बाकी हैं : अभिनेता विवेक त्रिपाठी

अभिनेता विवेक त्रिपाठी सोनी टीवी के धारावाहिक विघ्नहर्ता गणेश और दूरदर्शन में प्रसारित मेरे मन की कस्तूरी में अपने अभिनय से खासे चर्चित हैं फिलहाल लॉक डाउन में अपने गृहनगर सतना में अपने परिवार के बीच हैं उन्होंने अपने अभिनय में नया पन को लेकर खुलकर बातचीत की

प्र: विघ्नहर्ता गणेश में मानसिक रूप से कमजोर लाला तो मेरे मन की कस्तूरी के हीरा में एक परिपक्व प्रेमी , अपने अभिनय में इतनी विविधिता कहाँ से लाते हैं?
उ: ये तो सबसे पहले उनका कमाल हैं जिनकी कलम चलती हैं और मुझमें अलग अलग तरह का किरदार करने की सम्भवना देख पाते हैं । सच कहूँ तो इसके लिए उन मेकर का धन्यवाद जो मुझे इस लायक समझते हैं ।

प्र : लोग अब पुराने ढर्रे के अभिनय से ऊब रहे हैं , आप क्या मानते हैं?
उ: मैं ऐसा नही मानता हाँ इतना अवश्य हैं की अब लोगों के पास ott जैसा माध्यम आ गया हैं जहाँ गाली गलौज के साथ थोड़ी अश्लीलता आ गई हैं जो कुछ हद तक लोगों को पसंद आ रहा हैं शायद यही नया अभिनय हैं जिसमें आक्रमकता ज्यादा हैं ।

प्र : मेरे मन की कस्तूरी में आपके छोटा रोल करने की आलोचना हो रही हैं।
उ: मै अपनी आलोचना से कभी नही घबराता , वैसे भी मेरे लिए भूमिका महत्वपूर्ण है ना की उसकी लंबाई।

प्र : बड़ो बहु में आपका मुन्नू किरदार अब तक लोगों को याद हैं , उसकी पुनःविर्ती कब हो रही हैं?
उ: मैं कभी पीछे मुड़ के देखने वालों में से नही हूँ मेरे हर किरदार एक दूसरे से अलग होते हैं अभी मेरे कई किरदार आने बाकी है।

प्र : पूरे देश मे कोरोना की दूसरी लहर हैं ऐसे में आप फ़िल्म इंडस्ट्री के बारे में क्या सोचते हैं?

उ: इस समय हम सबकी जान बची रहें ये आवश्यक हैं इंडस्ट्री तो फिर खड़ी हो जाएगी लेकिन मेरा गुस्सा उन लोगों पर है जो इसे लापरवाही की तरह ले रहे हैं कही चुनाव तो कही धार्मिक आयोजन हो रहे हैं ,हम सबको मिलकर इस वायरस को हराने का प्रयत्न करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *