घटते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया
अब तक लॉक डाउन से बचने वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर लॉक डाउन को 24 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया हैं । इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी । इससे पहले हाई कोर्ट के लॉक डाउन के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट में जाकर उस पर रोक लगवा चुकी हैं हालांकि बाद में जब मामले बढ़ने लगे तो लॉक डाउन लगाया गया और इसका असर भी देखने को मिला मामले कम होने लगे लेकिन सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में मामले में मामूली कमी आयी हैं। जिसको देखते हुए सरकार कोई मौका नहीं लेना चाहती है.
लॉक डाउन के दौरान भी आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी उधर, यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फुटकर दुकानदार, रेहड़ी- पटरी वालों को एक हजार रुपये महीना भत्ता और 3 महीने का राशन भी दिया जाएगा। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक ने प्रदेश में 24 मई तक लॉंकडाउन बढ़ाने पर सहमति दे दी।