ENTERTAINMENTINDIALIFESTYLETRENDING NEWS

द मेहता बॉयज़’ के शिकागो प्रीमियर पर श्रेया चौधरी ने कहा, ‘यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात'”

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी की बहुप्रतीक्षित निर्देशक के रूप में पहली फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ का 20 सितंबर को 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (CSAFF) में प्रीमियर होने जा रहा है। बोमन ईरानी, श्रेया चौधरी और अविनाश तिवारी अभिनीत यह फिल्म एक पिता और पुत्र के बीच के तनावपूर्ण रिश्ते की कहानी है, जो पहचान, परिवार और अपनी जगह की खोज जैसे गहरे मुद्दों को छूती है।

फिल्म में प्रमुख महिला किरदार निभाने वाली श्रेया चौधरी इस वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में जाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, खासतौर पर इसलिए कि हमारी फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ का वर्ल्ड प्रीमियर उद्घाटन रात में हो रहा है! इतने प्रतिष्ठित मंच पर हमारा काम प्रदर्शित होना वास्तव में एक बड़ा सम्मान है और इस अंतरराष्ट्रीय पहचान को पाकर मैं बेहद खुश हूं।”

फिल्म के साथ अपनी यात्रा और बोमन ईरानी के साथ काम करने के अनुभव पर बात करते हुए श्रेया ने कहा, “द मेहता बॉयज़ मेरे लिए एक बहुत खास फिल्म है। न केवल अभिनय करने का बल्कि बोमन ईरानी सर जैसे दिग्गज द्वारा निर्देशित होने का भी अवसर पाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा। करियर के इतने शुरुआती दौर में ऑस्कर विजेता लेखक अलेक्जेंडर डिनेलारिस के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बोमन सर का जुनून और सेट पर उनकी कला का ज्ञान बेहद प्रेरणादायक था। उनके साथ हर दिन किसी मास्टर क्लास से कम नहीं था। मैं उनके विश्वास के लिए बेहद आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए चुना और इस सफर का हिस्सा बनाया।”

श्रेया ने आगे कहा, “इतने अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में, खासकर अपने करियर की शुरुआत में, अपनी फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह जानकर कि ‘द मेहता बॉयज़’ को व्यापक दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिलेगा, मैं आभारी महसूस कर रही हूं। इस फिल्म के लिए पूरी कास्ट और क्रू ने दिल से मेहनत की है, और यह मान्यता हमारे लिए बेहद खास है।”

फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा के बाद करण जौहर, फराह खान और अभिषेक बच्चन जैसे कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *