अडानी क्यों गायब रहे उत्तर प्रदेश के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से
पिछले कुछ दिनों से अडानी नाम बच्चे बच्चे की जबान पर हैं पिछले दिनों जब राज्यसभा में जब मोदी भाषण दे रहे थे तो विपक्षी पार्टियों ने खूब नारे लगाए , हालंकि प्रधानमन्त्री मोदी ने अपने भाषण में अडानी का नाम तक नहीं लिया ।
उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे। ना सिर्फ नेता बल्कि इस दौरान देश ही नहीं विदेशों से भी बड़े बड़े बिजनेस मैन भी नजर आए।
लेकिन इस दौरान गौतम अडानी दूर दूर तक नजर नहीं आए। यह कार्यकर्म 12 फ़रवरी तक चलेगा ।
खबरों की मानें तो यूपी सरकार ने अडानी को न्योता भेजा था, लेकिन उनके ग्रुप ने आने को लेकर कोई सहमति नहीं दी। इससे पहले साल 2018 में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में गौतम अडानी नजर आए थे। लेकिन जब से हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आई है, तब से गौतम अडानी पब्लिकली नजर नहीं आ रहे हैं।
हाल ही में उत्तर प्रदेश में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में अडानी समूह को करारा झटका लगा था। उत्तर प्रदेश के मध्यांचल विद्युत निगम ने स्मार्ट मीटर लगाने की बोली जीतने वाले अडानी के टेंडर को निरस्त कर दिया। इस टेंडर को लेकर उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद और विद्युत नियामक आयोग (इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) ने भी आपत्ति जताई थी।
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का आरोप था कि जो स्मार्ट मीटर बाजार में 6000 रुपए का है उसे अडानी समूह 10,000 हजार रुपए में सरकार को दे रहा है। आरोप था कि मीटर के दाम 48 फीसदी सेलेकर 65 फीसदी तक अधिक थे।
मुंबई में रोड शो के अडानी ने सवा लाख करोड़ निवेश का वादा किया था सो आज निगाहे उन्ही पर थी ।