कोरोना में बिग बी की मदद सुन आँखे फटी रह जायेगी
पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर लगातार बच्चन परिवार से ये सवाल हो रहे थे की वो कोरोना और किसानों की क्या मदद कर रहे थे। अभी हाल में ही अभिषेक बच्चन के फंड जुटाने के कार्यक्रम पाए एक ट्रोलर ने कहा आप क्या दान दे रहे है इस पर अभिषेक ने जवाब देते हुए कहा हम जो कर रहे हैं उसका प्रचार नही करते । अब अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा हैं की उन्होने एक साल में क्या किया है जिसके अनुसार करोड़ो का दान , हजारो प्रवासी मजदूरों को बस और और हवाई जहाज से उनके घर तक भेजना, लाखों दिहाड़ी मजदूरों के राशन की व्यवस्था करना जैसी चीजे शामिल हैं । इन सब को देखते हुए कहा जा सकता हैं वकाई बिग बी का दिल बहुत बड़ा हैं इतना सब कुछ करने पर भी वो प्रचार नही करते सिर्फ मदद करने में यकीन रखते है।