महाशिवरात्रि को ऐसे करें शिव को प्रसन्न
इस साल की महाशिवरात्री बेहद ही खास और चमत्कारी होने वाली है। लगभग 300 सालो बाद इस शिवरात्रि पर ऐसे दुर्लभ संयोग बन रहे हैं जो इस त्योहार के महत्त्व को और भी अधिक बढ़ा रहे हैं। इस साल 8 मार्च को मनाई जाएगी महाशिवरात्री महाशिवरात्री पर सर्वार्थ सिद्ध योग, शिव योग, सिद्ध योग और श्रवण योग का निर्माण हो रहा है। ऐसा संयोग पूरे 300 सालों बाद बनने वाला है जो सभी के जीवन में खुशियां ही खुशियां ला सकता है।
ऐसे में इस हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय जो आपकी झोली खुशियों से भर देंगे। महाशिवरात्री के दिन भगवान शिव पर चांदी के नाग नागिन अर्पित करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।
महाशिवरात्री के दिन माता पार्वती को सुहाग का सामान और लाल चुनरी अर्पित करें। महाशिवरात्री के दिन कम से कम 108 बार ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। यदि आपके पास समय का अभाव हैं तो मन में शिव को याद शिव लिंग में एक लोटा जल ढालें भगवान शिव बहुत ही भोले है वो सच्चे मन से पूजा करने से प्रसन्न हो जाते हैं ।