समुंद्र के भीतर मिला अंधा कुआं
हम जिस दुनियां में रह रहे है वहां रोज नई खोज होते रहती हैं अब हमे एक ब्लू होल मिला है वो भी 900 फिर गहरा जिसका क्षेत्रफल करीब 13 हजार 660 वर्ग मीटर हैं। ये ब्लू होल हैं मेक्सिको के यूकाटन प्रायद्वीप में , 2016 में दक्षिण चीन सागर में 980 फिट गहरा ब्लू होल खोजा जा चुका हैं।
नया ब्लू होल युकाटन प्रायद्वीप के चेतुमल शहर के पास समुंद्र में तल से करीब 15 मीटर नीचे मिला हैं मायन भाषा में ताम जा कहा जाता है जिसका अर्थ है गहरा पानी।
मेक्सिको के Ecosur नाम की पब्लिक रिसर्च सेंटर ने इसकी खोज 2021 में की आगे चल कर फ़रवरी 2023 में इस पर एक वृस्तित रिपोर्ट भी छपी।
ब्लू होल को लोग अक्सर ब्लैक होल से जोड़ देते हैं जबकि दोनो में काफी अंतर होता हैं ब्लैक होल वो जगह है जहां कोई भी तारा , उपगृह समा जाते हैं जबकि ब्लू होल असल में समुद्र के अन्दर बड़ी-बड़ी खड़ी गुफाएं हैं ,समुद्र के निचले तल के भी अन्दर । खड़ी को आसान भाषा में ऐसे समझा जा सकता कि अभी जो ब्लू होल खोजा गया है उसके किनारों की ढाल, समुद्र तल से 80 डिग्री का कोण बनाती है. ये ब्लू होल तटीय इलाकों में पाए जाते हैं. इनमें से कुछ के अन्दर समुद्री कछुए, शार्क और समुद्री पौधे वगैरह भी होते हैं. इनमें समुद्री जीवन होना बड़ी बात इसलिए है कि इनमें सूरज की रौशनी और ऑक्सीजन बमुश्किल से पहुंचती है।
2012 ने साइंटिस्ट्स ने पाया कि फिर भी यहां जीवन है. साल 2012 में रिसर्चर्स ने बहामास के ब्लू होल्स में जांच- पड़ताल कर पाया था कि यहां किसी भी और तरह का जीवन नहीं है, लेकिन बैक्टीरिया हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्लू होल कई चीजें समझने में मददगार हो सकते हैं । मसलन, हजारों साल पहले जीवन कैसा हुआ करता था, दूसरे ग्रहों पर जीवन (अगर है तो) कैसा है, हमारे सोलर सिस्टम में कहीं और प्रतिकूल स्थितियों में भी जीवन की संभावना के बारे में ये ब्लू होल बता सकते हैं।