शहजादा एक सम्पूर्ण मसाला फिल्म हैं
***
बॉक्स ऑफिस पर पठान की खुमारी अभी उतरी भी नही है की उसकी बादशाहत को चुनौती देने आ गया हैं शहजादा।
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया तब बॉक्स पर चली थीं जब किसी की फिल्मे नहीं चल रही थी । अब उनकीं नई फिल्म आई है शहजादा।
कहानी बहुत साधारण हैं परेश रावल अपने नए पैदा हुए बच्चे को अपने मालिक के बच्चे से बदल अपने बच्चे को तो राजा वाली जिंदगी दे देते है लेकिन एक अमीर बच्चे बंटू यानी कार्तिक को गरीबों वाली जिंदगी जीने को मजबूर कर देते हैं । बंटू एक बिंदास खुशियां बाटने वाला लड़का है और एक दिन जब उसे सच्चाई पता चलती हैं तो सब कुछ बदल जाता है और क्या होता हैं फिर ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी शहजादा , जहां आपको सारे सवाल के जवाब मिलेंगे।
फिल्म लाजवाब हैं कार्तिक आर्यन ने अभिनय में अपनी अलग छाप छोड़ी हैं दुबले पतले कार्तिक ने एक्शन करते हुए बनावटी नही असरदार भी लगते हैं । फिल्म में परेश रावल , मनीषा कोइराला, रोनित राय और सचिन खेडकर जैसे दिग्गज कलाकार हैं सबने अपना काम बहुत बेहतर किया हैं ।
कृति सेनन की जोड़ी कार्तिक के साथ अच्छी जमी है। लेकिन फिल्म के दूसरे भाग में उन्हे कम रक्खा गया हैं राजपाल यादव भी एक सीन के लिए नजर आते हैं लेकिन हंसा कर जाते हैं। फिल्म का संगीत अच्छा है प्रीतम ने अपना काम अच्छा किया हैं बस कई जगह गाने बोर करते है चुकी गाने अच्छे हैं सो काम चल जाते हैं। फिल्म कई जगह अपने लॉजिक से हटती है लेकिन उसे नजरंदाज करे तो ये मनोरंजन से भरपूर हैं।
रोहित धवन का निर्देशन अपने पिता डेविड धवन के नक्शे पर हैं उनका निर्देशन अच्छा हैं ।
कार्तिक और परेश रावल की जोड़ी गोविंदा और कादर ख़ान की जोड़ी की याद दिलाते हैं।
कार्तिक ने कामिक पारिवारिक फिल्म से अपनी एक अलग पहचान बनाई है शहजादा उसकी आगे की कड़ी हैं।