Wednesday, October 30, 2024
Latest:
POLITICSTRENDING NEWS

आखिर क्या हुआ था सुनंदा पुष्कर के साथ

कुछ मौत हमेशा खबरों में रहती हैं चाहे अदालतें अपनी रिपोर्ट में कोई भी फैसला दे दे लेकिन पब्लिक के दिमाग में कुछ उल्टा ही चलता रहता हैं माना आज सोशल मीडिया का जमाना है तो सुशांत से लेकर श्री देवी की मौत सुर्खियों में बनी हुई है उन्हे लगता हैं इसमें जरूर इंसाफ नहीं हुआ और सच कुछ और है । लोग नुक्कड़ से लेकर घरों के ड्राइंग रूम पर इस पर चर्चा करते रहते हैं । खैर ये मत सोचिए ये अभी की बात हैं यार कीजिए 90 के दशक वालें लोग जब दिव्या भारती की मौत हुई थी और अखबारों में लोग उनसे जुड़े मौत के गासिप खूब पढ़ा करते थे वे आज भी सालों बाद ये मानने को तैयार नहीं हैं की दिव्या की मौत स्वाभाविक थी यहां तक की युटुब पर आज भी कोई न कोई विडियो बनाता रहता हैं । सुशांत से पहले उसकी मैनेजर दिशा की मौत पर भी सोशल पर लोग सवाल उठाते रहते हैं। खैर आज हम इनमे से किसी पर बात नही कर रहे है हम आज बात कर रहे हैं सुनंदा पुष्कर की जो 2014 में ही एक होटल में मरी पाई गई थी मामला हाई प्रोफाइल था सो लोगों ने इसमें खूब अपना दिमाग लगाया वैसे तो सुनंदा की पहचान अपने आप में एक सफल कारोबारी की थी लेकिन वो शशि थरूर की पत्नी थी जो उन्हें एकदम अलग पहचान देता था थरूर कांग्रेस के बड़े नेता होने के साथ उस वक्त केंद्रीय मंत्री भी थे । गाहे बगाहे ये केस सुर्खियों में आता ही रहता है हालांकि इस पर थरूर पर खूब उंगली उठी लेकिन उन्हे बरी कर दिया गया था अब नौ साल हो चुके है इस केस को लेकिन ये केस आज भी ताजा हैं।

सुनंदा एक करोड़पति महिला थी जिसने अपने पति की मृत्यु के बाद खुद अपना मुकाम बनाया था उनका जन्म 1962 में कश्मीरी पंडितों के यहां हुआ पिता लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्कर नाथ दास और जया दास की वो एकमात्र संतान थी 90 में जब कश्मीर के हालात बिगड़े तो पुष्कर का घर भी जला दिया गया और वो लोग जम्मू आ गए ।

बेहद खूबसूरत सुनंदा आजाद खयाल की थी पहली शादी परिवार के खिलाफ जाकर संजय रैना से की जो उसके साथ ही होटल मैनेजमेंट कर रहे थे ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली । इस रिश्ते से अलग होकर सुनंदा ने 91 में सुजीत मेनन से शादी कर ली जो एक

मलयाली बिजनेसमैन थे जल्द हीं उन्हे एक बेटा हुआ लेकिन 1997 में मेनन एक हादसे में चल बसे कई लोग ये भी कहते हैं मेनन आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे।

पति  की मौत के बाद सुनंदा ने  अपना पूरा ध्यान अपने बेटे शिव पुष्कर मेनन की तरफ लगाया क्यों की पिता की मौत के बाद से वो बोलने की समस्या से ग्रसित हो गया था । उसके इलाज के लिए वो कनाडा चली गई वो अपने बेटे को एक बालीवुड एक्टर बनाना चाहती थी इस लिए उन्होंने अभिनय के लिए अनुपम खेर के यहां भेजा ।

पति की मौत के बाद अपने और बेटे का ध्यान वो खुद रख रही थी वो धीरे धीरे अपना कारोबार भी जमा रही थी  पहले वो श्रीनगर के एक होटल में फ्रंट डेस्क रिसेप्शनिस्ट रही फिर आगे चल कर  उन्होंने दुबई में र एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत की जहां  उन्होंने फैशन शो आर्गेनाईज करना शुरू किया  और इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ भी काम किया ऐश्वर्या तब मॉडलिंग में अपना हाथ आजमा रही थीं।

सुनंदा ने  कनाडा में नौकरी से लेकर  दुबई में ज्वेलरी तक का  काम  किया वो आर्थिक रूप से मजबूत होते चली गई और पति का सारा कर्ज उतारते हुए पिता और भाई की भी आर्थिक मदद की।

सुनंदा हर दिन आगे बढ़ रही थी और दुबई में उन्होंने बहुत सारी संपत्ति अर्जित की ।

2010 में वो पहली बार मिडिया की सुर्खियों में थी जब उनका नाम IPL से जुड़ा । सुनंदा को रॉनडेवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड कंपनी में 70 करोड़ की हिस्सेदारी मिली जो स्वेट इक्विटी के रूप में थी जिसका अर्थ ये है की उन्हे ये मेहताने के रूप में मिली थी ।

रॉनडेवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड ने केरला की टीम कोच्ची टस्कर्स को खरीदी थी इस कंपनी में सुनंदा सिर्फ 18 दिन पहले डायरेक्टर के रूप में शामिल हुई बवाल हुआ की इसमें सब कुछ ठीक ठाक नही हैं आरोप के लपेटे में थरूर भी आएं जो उस वक्त विदेश राज्य मंत्री थे लोगों ने कहा की उन्होंने अपने पद का गलत उपयोग किया हैं।

मामले को  तब गुजरात के मुख्यमंत्री और अब  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान काफी चर्चा में रहा ,  29 अक्टूबर 2012 को एक चुनावी रैली में मोदी ने  कहा, “इस देश में कभी किसी ने 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड देखी है?”. तब मोदी का इशारा सुनंदा की तरफ था बाद में  इस केस में थरूर की और किरकिरी हुई और उन्हें  अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।

शादी शुदा थरूर की सुनंदा से  पहली मुलाकात दुबई में हुई जल्द ही थरूर ने अपनी पत्नी से तलाक लेकर 2010 में सुनंदा से शादी कर ली यही से सुनंदा का सफर मुश्किल होता चला गया उन्हे एक नामी व्यक्ति के पत्नी की कीमत चुकानी पड़ी और वो हर समय मिडिया की सुर्खियों में रहती । सुनंदा की छवि इससे पहले एक स्वतंत्र महिला बिजनेसमैन की थी जो अब केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हो चुकी थीं।

2014 तक सब ठीक चल रहा था फिर 17 जनवरी की शाम सुनंदा दिल्ली के ​​लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर 345 में मृत पाई गई ,लोगो को बहुत अजीब लगा क्योंकि दो दिन पहले तक  सुनंदा   ख़बरों में छाई हुई थीं ।

15 जनवरी को शशि थरूर के ट्विटर  अकाउंट से कुछ स्क्रीनशॉट्स पोस्ट हुए जिसमें  में थरूर और पाकिस्तान की जर्नलिस्ट मेहर तरार के बीच कुछ  पर्सनल मेसेजेज़  थे और उसमें मेहर ने ये लिखा था कि वो शशि से प्यार करती हैं , थरूर ने तुरंत  ही देर में कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था फिर उनका अकाउंट बंद हो गया । तरार एक पाकिस्तानी पत्रकार थी 2013 में उन्होंने थरूर का साक्षात्कार किया था और थरूर को शाहरुख खान की तरह बताया था।

इसके बाद तरार और थरूर को नजदीकी बढ़ती चली गई सुनंदा को थरूर और तरार की बढ़ती नजदीकियों का पता था  इस बात का जिक्र  उन्होंने अपनी एक दोस्त से भी किया था । इस बात पर थरूर और सुनंदा से वाद विवाद भी हुआ जिसके बाद थरूर और मेहर की बात बंद हो गई लेकिन फिर सुनंदा को पता चला की दोनो आज भी संपर्क में हैं  थरूर ने तरार का नंबर हरीश के नाम से अपने मोबाइल पर सेव कर रक्खा है ये सब कई रिपोर्ट्स में दर्ज हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शशि ने तरारा से किनारा कर लिया था  लेकिन तरारा अब  भी उनको मेसेज किये जा रही थी  और यही बात  दोनों पति पत्नी के बीच  बहस का कारण थी । 16जनवरी को सुनंदा पुष्कर और मेहर तरार के बीच ट्विटर वार शुरू हो गई सुनंदा ने मेहर पर उनके पति को स्टॉक करने के आरोप लगाये और मेहर को ISI एजेंट तक कह डाला. मेहर ने कहा कि सुनंदा अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं। ये खबरें सोशल मिडिया के अलावा समाचारों में भी खूब आ रहा था

उसी दिन सुनंदा और  थरूर ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया  थरूर के फेसबुक पेज पर शेयर किया  जिस में लिखा था कि दोनों पति पत्नी के बीच सब कुछ ठीक है  सुनंदा की तबीयत ख़राब हैं  और वो आराम कर रही हैं  खबरों की माने तो  सुनंदा को ल्यूपस एरिथिमाटोसस नाम की बीमारी थी।

इसके अगले दिन  शाम को सुनंदा की मौत की खबर आई बतौर थरूर जब वो होटल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सुनंदा सो रही हैं उन्होंने सुनंदा को उठाने की कोशिश की सुनंदा मर चुकी थीं, थरूर ने दिल्ली पुलिस को कॉल किया  पुलिस आई सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम किया गया ।सुनंदा पुष्कर का पोस्टमार्टम एम्स में हुआ था. वहां के डॉक्टर्स ने बताया कि सुनंदा के शरीर पर 12 से ज़्यादा निशान थे  इसमें से एक उनके गाल पर था जो ये बताता था कि उनके चेहरे को तेज़ चोट पहुंची और साथ ही इंसानी दांतों से काटे जाने का एक निशान उनके बायें हाथ पर था ।

उनके शरीर में ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे ये कहा जा सकता कि सुनंदा की मौत दवाइयों के ओवरडोज़ से हुई थी। उनके शरीर में ‘एल्प्राज़ोलम’  की नाममात्र मात्रा में मौजूदगी मिली थी डॉक्टर्स ने ये भी कहा कि उनकी मौत गैर-प्राकृतिक और अचानक हुई।

सुनंदा का पोस्टमार्टम करने वाले  डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने लिखित रूप में ये बताया कि उनपर ‘मामले को सुलटाने’ और झूठी रिपोर्ट तैयार करने का दबाव बनाया जा रहा है । 10 अक्टूबर को ही डॉक्टर्स की  टीम ने बताया की सुनंदा की मौत जहर से हुई लेकिन जहर का नाम नहीं बताया गया। अब इस मामले में कई राजनैतिक लोग भी कूद गए। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा  कि इस केस में SIT के गठन के लिए वो एक जनहित याचिका दाल सकते हैं।  स्वामी ने 2017 में PIL दायर की थी  जिसे  कोर्ट ने उसे ठुकरा दिया ।  2015 में इस मामले में बड़ा मोड़ तब आया, जब दिल्ली के तत्कालीन पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि सुनंदा पुष्कर की हत्या हुई थी दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया ।

सुनंदा की मौत किस ज़हर से हुई ये अभी भी अनसुलझा था  कुछ रिपोर्ट्स में अंदेशा लगाया गया कि सुनंदा की मौत पोलोनियम नाम के ज़हर से हुई है  इस बात को साबित  करने के लिए विसरा के नमूने वाशिंगटन भेजे गए FBI की लैब में विसरा की जांच हुई लेकिन इस रिपोर्ट में भी कुछ पुख्ता सामने नहीं आया ,  4 साल चली लंबी  जांच के बाद मई 2018 में पुलिस ने इस मामले में 3 हजार पन्नो की चार्जशीट जमा की , चार्जशीट में शशि थरूर पर अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने और क्रूरता बरतने का आरोप लगाया गया था । थरूर ऐसे किसी भी आरोप से इंकार करते रहे,  3 साल चले केस के बाद 18 अगस्त 2021 को थरूर को बाइज्जत बरी कर दिया गया । कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पुलिस इस बात को साबित नहीं कर पाई कि ये आत्महत्या का मामला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *