TRENDING NEWS

वंदे भारत में सेल्फी लेना भारी पडा 

वंदे भारत ट्रेन को देश में शुरू हुए करीब दो साल से अधिक हो गए हैं इस ट्रेन को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह रहता है वो जब भी इससे यात्रा करते है गर्व महसूस करते हुए ट्रेन के अंदर और बाहर की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।कई बार ये उत्साह भारी भी पड़ सकता हैं ।
अभी हाल में ही एक नई वंदे भारत  सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच शुरू हुई और कुछ दिन पहले
 जब ट्रेन राजमुंदरी स्टेशन पर आई तो एक शख्स ट्रेन में सेल्फी लेने के लिए चढ़ गया वो वंदे भारत एक्सप्रेस में सेल्फी लेने के लिए चढ़ा कि कुछ देर में ट्रेन चलने लगी और ऑटोमैटिक गेट बंद हो गए। इसके चलते शख्स अंदर ही कैद हो गया। बाद में टीटीई से कहा तो टीटीई ने कहा कि अब अगले स्टेशन विजयवाड़ा पर ही उतरना।  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।
नीचे उसका लिंक हैं
https://twitter.com/scarysouthpaw/status/1615286954450649089?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1615286954450649089%7Ctwgr%5E68ba08c53b35d2a69b8c77fa1a4a347b0032fb31%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fthelallantop.com%2F
 
अब आप कहेंगे इसमें दिक्कत क्या है वो अगले स्टेशन उतर जाए लेकिन राजामुंदरी से विजयवाड़ा के बीच की दूरी करीब 150 किलोमीटर है। अब उसे मजबूरी में  150 किलोमीटर का सफर करना पड़ गया । दरसल वंदे भारत किसी खास स्टेशन पर ही रुकती हैं और इसे भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन माना जा रहा हैं। लोग इस विडियो पर खूब मजे ले रहे हैं । कई जगह रेलवे अधिकारी घोषणा कर रहे हैं लोग इस ट्रेन में ऐसे न चढ़े क्योंकि इसके दरवाजे ऑटोमेटिक है और वैध टिकट लेकर ही इस ट्रेन पर चढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *