कब चलेगी बुलेट ट्रेन आ गई नई तारीख
मोदी लाल किले से तिरंगा फहराते हुए देश को 75 वी आजादी के सालगिरह पर लोगो को संबोधित कर रहे थे और कुछ लोग व्यस्त थे सरकार को ट्रोल करने में जब सोशल मीडिया पर कई लोगों ने 15 अगस्त 2022 के दिन व्यंग्य में पूछा था कि बुलेट ट्रेन कहां है? इस पर रेलवे ने अपडेट रिपोर्ट सामने रख दी।
केंद्रीय रेलवे मंत्रालय ने भारत में बुलेट ट्रेन के काम पर अपडेट दिया है बुलेट ट्रेन प्रगति रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात , दादरा और नगर हवेली और महाराष्ट्र में जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके साथ ही पाइलिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस बाबत कुछ तस्वीरें भी पेश की गई आइए हम बुलेट ट्रेन से जुड़ी कुछ बातें पुरानी बताते हैं
मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश करते हुए साल 2014 में सदानंद गौड़ा ने बुलेट ट्रेन का ऐलान किया था। मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के लिए अलग से हाई स्पीड ट्रैक बिछाया जा रहा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगी। हर किसी की निगाहें कोरोना के साये में पेश हो रहे इस बजट पर टिकी हैं। लोगों को रेल बजट को लेकर भी खासा इंतजार रहता है. साल 2017 से पहले रेल बजट अलग से पेश होता था, लेकिन मोदी सरकार ने बदलाव करते हुए साल 2017 में आम बजट में रेल बजट का विलय कर दिया।
मोदी सरकार ने देश को बुलेट ट्रेन का सपना दिखाया है।मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश करते हुए साल 2014 में सदानंद गौड़ा ने बुलेट ट्रेन का ऐलान किया था. उस समय सरकार ने साल 2023 में बुलेट ट्रेन पटरी पर दौड़ाने का एक लक्ष्य रखा था. लेकिन अब यह लक्ष्य फिलहाल संभव नहीं लग रहा है।
बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, और इसकी अधिकतम गति 350 किलीमीटर प्रति घंटे होगी. जापान के सहयोग से भारत सरकार मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम रही है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन Mumbai-Ahmedabad Bullet Train) की रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के लिए अलग से हाई स्पीड ट्रैक बिछाया जा रहा है ,ये ट्रेन समुद्र के अंदर से भी गुजरेगी. बुलेट ट्रेन इस रूट पर कुल 508 किलोमीटर की दूरी औसत 2 घंटे में पूरी करेगी।
पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश की हाई स्पीड बुलेट ट्रेन को लेकर मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना कॉरिडोर पर काम तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा साल 2026 से बुलेट ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक साल 2026 में सबसे पहले सूरत से बिलिमोरा के बीच बने सेक्शन पर बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू किया जाएगा. यह सेक्शन 63 किलोमीटर का है. इस प्रोजेक्ट के तहत सबसे तेजी से काम सूरत-नवसारी-वापी के बीच किया जा रहा है।
दिल्ली-अहमदाबाद के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है. बुलेट ट्रेन से दिल्ली से अहमदाबाद का सफर सिर्फ 4 घंटे में पूरा होगा. अभी दिल्ली से अहमदाबाद जाने में करीब 14 घंटे लगते हैं. दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का कुल ट्रैक 875 किलोमीटर लंबा होगा. इस ट्रैक का 75 फीसदी हिस्सा यानी 657 किलोमीटर लंबा ट्रैक राजस्थान में बनेगा. बुलेट ट्रेन का ट्रैक पांच नदियों के ऊपर से भी गुजरेगा. इसके अलावा भी कई रूटों में बुलेट ट्रेनें चलाने का प्लान है।
इन रूटों पर भी सर्वे का काम चालू हैं
- वाराणसी-हावड़ा (करीब 760 किलोमीटर)
- मुंबई-नागपुर (करीब 753 किलोमीटर)
- दिल्ली-अहमदाबाद (करीब 875 किलोमीटर)
- चैन्नई-मैसूर (करीब 435 किलोमीटर)
- दिल्ली-अमृतसर (करीब 459 किलोमीटर)
- मुंबई-हैदराबाद (करीब 711 किलोमीटर)
इस समय की बात करें तो देश में कई ट्रेनें हैं, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक तेजी से दौड़ती हैं। मेड इन इंडिया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो कुछ रूट्स पर चल रही हैं।