फिल्म सरोजनी की शूटिंग कुर्ग में
धीरज मिश्रा अपने बायोपिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं अब वो बतौर लेखक सरोजनी नायडू की बायोपिक लेकर आ रहे हैं इस फिल्म के निर्देशित कर रहे हैं विनय चंद्रा संगीत भी उनका ही हैं। लेखक धीरज मिश्रा ने बताया फिल्म का पहला शेड्यूल कुर्ग कर्नाटक में हो रहा हैं साथ ही फिल्म का निर्माण चार भाषाओं में हो रहा जो इस प्रकार हैं हिंदी ,कन्नड़ , तमिल और तेलुगु ।
कुर्ग को लोकेशन के रूप में चुनने की खास वजह हैं वहां कई हेरिटेज लोकेशनों का होना जहां उस जमाने को दिखाना आसान था फिल्म के बाकी हिस्सों की शूटिंग की घोषणा भी जल्द की जाएगी।
कलाकारों की बात करें तो सोनल मंथेरो ,जरीना वहाब, हितेन तेजवानी, रंजित जगमोहन खन्ना कुर्ग में अभिनय का जलवा दिखाएंगे।
फिल्म का निर्माण विशिका फिल्म्स के तहत हो रहा हैं और निर्माता चरण सुवर्णा और हनी चौधरी है।
फिल्म में शांतिप्रिया सीनियर की सरोजनी की भूमिका में हैं । धीरज ने आगे बताया की इस फिल्म की पटकथा लिखने में करीब दो साल का समय लगा फिल्म में स्वर कोकिला के संघर्षों की कहानी हैं साथ ही उनके स्वतंत्रता सेनानी के रूप को भी मुख्य प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म का अगला भाग उत्तर प्रदेश में विभिन्न भागों में किया जाएगा।