ENTERTAINMENT

बिक गया बी आर हाउस

जीवन में कुछ भी स्थाई नहीं है..कल बी आर चोपड़ा के बंगले की 183 करोड़ में बिकने की खबर सुनी दिल धक से रह गया कभी फिल्म इंडस्ट्री में इस बंगले की तूती बोलती थी मैं जब एक लेखक के के तौर पर मुंबई संघर्ष करने आया तो सबसे पहले इसी बंगले के बाहर चक्कर काटे थे। नया दौर ..वक्त .. महाभारत और बागबान न जाने कितनी महान कृतियों का जन्म इस बंगले में हुआ कुछ दिन पहले आर के स्टूडियोज का भी यही हस्र हुआ ..इसी बंगले में यश चोपड़ा साहब ने निर्देशन की बारीकियां सीखी…मेरे हिसाब से ये बंगला अनमोल है और एक बात सिखाती है की अगर नई पीढ़ी आकार पुरानी पीढ़ी के कदमों को आगे नहीं बढ़ाती तब तब ऐसी खबरें आती रहेंगी ..इस लिए घमंड न कीजिए जिस पर आज आपको नाज है कल वो खाक हो सकता हैं।

25,000 स्क्वायर फीट जमीन पर बना यह बंगला जुहू इलाके में लगभग 1 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इस बंगले को एक रियल एस्टेट डेवलपर ने बंगले को रवि चोपड़ा की पत्नी और बीआर चोपड़ा की बहू रेनू चोपड़ा से खरीदा है।

बंगले को के रहेजा कॉर्प ने 182.76 करोड़ में खरीदा है और कंपनी ने डील होने के बाद करीब 11 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। डेवलपर्स कथित तौर पर वहां एक प्रीमियम आवासीय परियोजना बनाने की योजना बना रहे हैं। घर सी प्रिंसेस होटल के सामने है, जहां से बीआर चोपड़ा फिल्मों के निर्माण संबंधी काम किया करते थे ।
एक समय पर दिलीप कुमार ,वहीदा रहमान से लेकर कई फिल्मी हस्तियों को यहां आना जाना लगा रहता था अब सब इतिहास की बाते होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *