ENTERTAINMENT

नागिन 3 के अभिनेता पर लगा नाबालिग के रेप का आरोप

टीवी के मशहूर एक्टर पर्ल वी पुरी को देर रात गिरफ्तार किया गया है। एक्टर पर रेप और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। महिला और उसके परिवार ने पर्ल वी पुरी के खिलाफ शिकायत दर्ज की और पुलिस ने 4 जून की देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, एक्टर पुलिस हिरासत में ही हैं। खबर को कन्‍फर्म करते हुए मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया, ‘पर्ल को वसई पुलिस ने गिरफ्तार किया है, हालांकि उन्‍होंने मामले से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी नहीं दी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पर्ल को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया। एक महिला और उसके परिवार वालों ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. फिलहाल पर्ल पुलिस की कस्टडी में हैं।

पुलिस ने स्टेमेंट जारी कर बताया कि इंसिडेंट पुराना है, लेकिन माइनर के शिकायत दर्ज होने के बाद केस को रजिस्टर किया गया। डीसीपी जोन 2 संजय पाटिल ने इस मामले पर कहा, ये इंसिडेंट पुराना है, लेकिन 17 साल की माइनल विक्टिम अपने परिवार के साथ पुलिस स्टेशन आई और शिकायत दर्ज कराई, हमने आईपीसी के सेक्शन 376(रेप) और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस एक्ट के तहत केस को दर्ज किया है।

एक अभिनेता के तौर पर पूरी ने नागिन 3′ के अलावा पर्ल ‘दिल की नजर से खूबसूरत’, ‘फिर भी ना माने बदतमीज दिल’, ‘मेरी सासू मां’, ‘नागार्जुन एक योद्धा’, ‘बेपनाह प्‍यार’ और ‘ब्रह्मराक्षस 2’ जैसे शोज में नजर आ चुके हैं साथ ही वो ‘बिग बॉस 12’ और ‘बिग बॉस 13’ में गेस्‍ट के तौर पर भी दिखे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *