पहलाज निहलानी हॉस्पिटल से एक महीने के बाद बाहर आये
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक और सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी हाल ही में 28 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वह करीब 28 दिन तक भर्ती थे। पिछले महीने की 7 तारीख को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें खून की उल्टी होने लगी थी। अब पहलाज निहलानी ने खुलासा किया है उन्हें रेस्टोरेंट का खाना खाने के बाद ऐसा हुआ। इसलिए वह मुंबई के एक रेस्टोरेंट पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।
पहलाज कहते हैं, ‘मुझे लगा था कि मैं दो-तीन दिनों में घर चला जाऊंगा मगर आईसीयू से बाहर आने पर भी मेरा बुखार नहीं उतर रहा था। इसके साथ ही मेरे पेट में भी काफी दर्द था। मैं डॉक्टर बर्वे और नानावटी हॉस्पिटल के स्टाफ का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा इतना ख्याल रखा।’
पहलाज निहलानी ने बताया कि उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर को गुप्त रखने का यह एक सोचा-समझा फैसला था। उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा, शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में मुझसे अस्पताल में मिलने आए थे। हमने इसे काफी हद तक निजी रखा था।
दिग्गज निर्माता-निर्देशक ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का अंतिम भोजन हो सकता था। उस रात खाने वाले सभी लोग बीमार थे। लेकिन मुझे सबसे ज्यादा चोट लगी। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस मुश्किल समय में केवल घर का बना खाना ही खाएं।’ आपको बता दें कि पहलाज निहलानी की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों में होती है। वह ‘हथकड़ी’, ‘शोला और शबनम’, ‘आंखें’, ‘अंदाज’ और ‘तलाश’ सहित कई फिल्मों के निर्माता-निर्देशक रहे हैं। इतना ही नहीं पहलाज निहलानी 2015 से 2017 तक सीबीएफसी के अध्यक्ष रहे हैं।