साप्ताहिक भविष्य 16 मई से 22 मई जानिए क्या कहते है टैरो के संदेश
सबके लिए संदेश :इस सप्ताह सुखद संदेश और समाचार मिलेंगे, सफलता प्राप्त होगी । अपने लिए संतुलित भोजन ही चुनें, स्वस्थ उत्तम रहेगा।
नुकसान हो चुका है और आप असमंजस में है की क्या करें। भलाई इस में है कि जो बचा है उसपे ध्यान दें।आगे के कार्यों में सफलता मिलेगी।
मेष ( 21 मार्च से 19 अप्रैल )
सप्ताह के प्रारंभ में बाधायें रहेगी।आंशिक सफलता ही हाथ लगेगी। विरोध का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह समाप्त होते होते सफलता मिलेगी। संतुलन का अनुभव होगा। यदि आप किसी सुखद संदेश की प्रतीक्षा में है तो सप्ताह का अंत तक शुभ संदेश मिलेगा।
वृषभ (20 अप्रैल से 20 मई)
इस सप्ताह धन को सोच समझ कर खर्चना ही बेहतर है।गलत निर्णय के कारण किसी नए कार्य या जोखिम के व्यवसाय में धन लगाने से नुकसान हो सकता है। सप्ताह में मन उदास और खिन्न रहेगा। सप्ताह अंत तक आशा की किरण दिखेगी। कुल मिला कर ये सप्ताह सावधानी पूर्वक ही व्यतीत करें।
मिथुन (21 मई से 20 जून)
इस सप्ताह निराशा के बदल छटेंगे।उत्साह और नई ऊर्जा प्राप्त होगी। एक बुरे दौर का अंत होगा। कुछ पुराने संबंध टूटेंगे। एक नई शुरुआत होगी। ये सप्ताह नए कार्य और नए मित्र से मिलने का है।
कर्क ( 21 जून से 22 जुलाई)
इस सप्ताह आपके मन में अविश्वास पनप सकता है। सावधान रहें।हो सकता है पुराने संबंधों में दरार पड़े।आपको धैर्य और समझदारी से कार्य करना होगा। अनावश्यक घमंड आपके लिए हानिकारक हो सकता है।कुल मिला कर इस सप्ताह आपको विवेक से कार्य करना है।
सिंह ( 23 जुलाई से 22 अगस्त )
यदि कोई नया कार्य शुरू करने जा रहे हैं तो ये सप्ताह आपके लिए शुभ है। परंतु गलत सलाह से बचें । अपने विवेक से कार्य लें। उत्तम होगा कि किसी प्रकार का सट्टा ना खेलें भारी नुकसान हो सकता है। चापलूस लोगो से दूर रहें। सप्ताह अंत तक शुभ समाचार मिलने के आसार हैं।
कन्या ( 23 अगस्त से 22 सितंबर )
ये सप्ताह शुभ संदेश वाहक है। तनाव से मुक्त रहे पर दृढ़ और सचेत भी रहे। व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखना ही श्रेयस्कर सिद्ध होगा। इस सप्ताह धन को लेकर अथवा पैतृक संपत्ति को लेकर मन मुटाव हो सकता है। पूरे सप्ताह मित्रो और परिवार के सदस्यों से बात चीत का दौर चलता रहेगा। सप्ताह का अंत सुखद सूचना लायेगा।
तुला (23 सितंबर से 22 अक्टूबर )
जो तुला राशि के जातक विवाह लायक है उनके विवाह संबंध बनने के संकेत है। वैवाहिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। आपसी सामंजस्य रहेगा। परिवार के युवा सदस्यों के कारण नई ऊर्जा एवं उत्साह की प्राप्ति होगी। कुल मिला कर सप्ताह शुभ है।
वृश्चिक ( 23 अक्टूबर से 21 नवंबर )
इस सप्ताह की शुरुआत परिश्रम से होगी । आप काफी समय से परिश्रम में कार्य कर रहे है इस सप्ताह उसके सुंदर परिणाम दिखना शुरू होगे। तनाव और मानसिक परेशानी का अंत होगा । पारिवारिक सुख और सम्पनता में वृद्धि होगी। एक उत्तम सप्ताह।
धनु (22 नवंबर से 21 दिसंबर)
इस सप्ताह आपको अपने आप से वार्ता करने के लिए एकांत की आवश्यकता हो सकती है। हो सकता है आपके आस पास के लोग आप पर आधिपत्य बनाने का प्रयास करें जिस कारण आपकी मानसिक शांति भंग हो सकती है। इस सप्ताह आपका समय फोन, इंटरनेट और कार्यालय में बातचीत में व्यतीत होगा जिसके सप्ताह अंत तक अच्छे परिणाम मिलेंगे। किसी शुभ समाचार के मिलने की संभावना है।
मकर ( 22 दिसंबर से 19 जनवरी)
इस सप्ताह परिवार में स्त्री पक्ष जैसे माता, बहन, पत्नी से सुख एवं सहयोग मिलेगा। जीवन में नए विचारों का सूत्रपात होगा, आप नई विचारधारा से जुड़ कर पुरानी परिपाटी से मुक्त होगे। हो सकता है इस कारण आप सप्ताह के अंत तक थकान का अनुभव करें और विश्राम की आवश्यकता पड़े। एक शुभ शुरुआत का सप्ताह।
कुंभ ( 20 जनवरी से 18 फरवरी)
इस सप्ताह दृढ़ता के साथ मैदान में डटे रहें। आर्थिक नुकसान से बचें और किसी भी जोखिम के कार्य या सट्टे में धन न लगाए। इस सप्ताह आपको मानसिक अथवा आर्थिक सहायता की जरूरत होवसक्ति है। उसे सही दिशा में ही तलाशें।मित्रों से संबंध बनाएं रखें। ज़िद न करें नुकसान हो सकता हैं । यदि आप दृढ़ता से कार्य करते है तो सफल रहेंगे।
मीन (19 फरवरी से 20 मार्च)
ये सप्ताह आर्थिक लाभ का है। ये धन प्राप्ति आपको विचलित भी कर सकती है।इसलिए विवेक से काम लें। किसी भी नए कार्य की शुरुआत इस सप्ताह करने से बचें। नुकसान हो सकता है। हो सकता है कोई हठी व्यक्ति आपको नए कार्य को करने की सलाह दे । दबाव में आने से बचें। सिर्फ संयम और विवेक से ही काम करें।
टैरो कई वर्षो से परामर्श और मार्ग दर्शन के लिए उपयोग में आ रहें है। आज भी ये उतने ही प्रचलित हैं जितना प्राचीन काल में थे। परंतु कोई भी परामर्श सब पर एक जैसा लागू नहीं होता। यहां सामान्य रूप से दी गई राशि के लिए संदेश हैं। परंतु कोई भी बात पत्थर की लकीर नहीं है। आप एक स्वतंत्र ऊर्जा वाले व्यक्ति हैं। आप इन्हें स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए स्वतंत्र हैं।
Dr Neelam Sahu
धन्यवाद, निराशा के माहोल में ये पढ़ कर ही उम्मीद जग जाती है कि भविष्य में कुछ अच्छा होगा ।