पप्पू यादव के बेटे सार्थक ने अपने पिता के लिए की अपील
पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके पुत्र सार्थक रंजन पहली बार सामने आए और वीडियो जारी करते हुए बिहार की जनता से अपील की है कि इस भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़े गए पप्पू यादव के मुहिम को सभी बिहार वासियों को आगे बढ़ाना होगा । आज वो जेल में अकेले हैं, उन्हें ऐसे जगह रखा गया जहां वो मकान बिल्कुल जर्जर हालत में है, उनके साथ कुछ भी हो सकता है ।मेरा अनुरोध है जो पप्पू यादव सभी बिहार वासियों के लिए आज अपने घर परिवार को छोड़ अकेले सजा भुगत रहे है, जबकि उन्होंने अपनी परवाह ना करते हुए लोगो की सेवा की हैं । वैसे व्यक्ति के लिए हम सभी को आगे आना होगा जब वो जेल में है तो उनका काम रुकना नही चाहिए अब हर एक को पप्पू यादव बनना होगा और उनके मुहिम को आगे बढ़ना होगा ।
सार्थक क्रिकेटर हैं उन्होंने कल अपने पिता की गिरफ्तारी के खिलाफ ट्विटर पर मुहिम भी चलाया था जिसे लोगो का भरपूर समर्थन मिला। पप्पू यादव ने सारण के सांसद रूडी के यहाँ खड़ी एम्बुलेंस के ऊपर छापा मारा था जिसके बाद कोरोना के प्रोटोकॉल को तोड़ने का उनपर आरोप लगाते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।