पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी : अनिल विज
केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकारें भी कोरोना से निबटने में परेशानी में हैं। हरियाणा में भी कोराना गाँवों में प्रवेश कर चुका हैं इसके चलते हरियाणा सरकार लगातार आलोचना का भी शिकार हो रही हैं।
हरियाणा सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार सख्ती से पाबंदियों को राज्य में लागू किए हुए हैं । इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पतंजलि की एक लाख कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी।
उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा- हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी। कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष ने वहन किया है । हालांकि इस पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया आयी है विपक्ष सवाल उठाते हुए कह रहा हैं इससे घोटाले की बू आ रही है और इसकी जाँच होनी चाहिए।