दोस्ताना 2 में अक्षय कुमार करण की पहली पसंद
दोस्ताना 2 में से कार्तिक तो बाहर चले गए हैं लेकिन करण की मुसीबत कम नही हुई है धर्मा के अंदर के सूत्रों की मानें तो करण नेपोटिसम के आरोप से बुरी तरह से आहत है और दोस्ताना 2 में किसी स्टार किड्स को नही लेना चाहते ऐसे में कई नाम उनके दिमाग मे हैं लेकिन अक्षय कुमार सबसे आगे चल रहे हैं एक तो बड़े स्टार हैं साथ ही निर्माता भी जिससे करण को फ़िल्म बनाने का आर्थिक संकट भी नही आएगा दूसरा जो फ़िल्म में 20 करोड़ की नुकसान की खबर हैं उसकी भी भरपाई हो जाएंगी बस एक दिक्कत है। इसके लिए उन्हें जानवी कपूर और फ़िल्म के टेक्निकल टीम को बदलना पड़ सकता हैं क्योंकि अक्षय के आने उनके मनपसंद टीम उन्हें देनी होगी