चुनाव के बाद ही हरकत में आई पश्चिम बंगाल सरकार
सरकारें कितनी स्वार्थी हैं इसका ताजा उदाहरण बंगाल में देखने को मिल सकता हैं , आखिरी चरण के चुनाव के बीतते ही वो ऐसे हरकत में आई मानो कोरोना से लड़ने में बेहद सजग दिख रही हों । शुक्रवार को ही एक आदेश पारित कर अगले आदेश तक सारे सार्वजनिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं ।
पश्चिम बंगाल सरकार ने शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, ब्यूटी पॉर्लर, जिम, स्पा और स्विमिंग पुल बंद किए गए। एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल में अगले आदेश तक सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मनोरंजन संबंधी कार्यक्रमों में लोगों के जुटने पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई। जबकि कुछ दिन पहले तक जुलूसों में हजारों की भीड़ आ रही थी । बाजार ,व्यापारिक स्थल सुबह सात बजे से 10 बजे तक और अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे, घर पर सामान की आपूर्ति की इजाजत होगी। दवा की दुकान, चिकित्सा उपकरणों की दुकानों और किराने की दुकानों को बंगाल सरकार के कोविड-19 संबंधी पाबंदी के आदेश के दायरे से बाहर रखा गया है।