देश में एकक्षत्र BJP का राज होगा, खत्म हो जाएंगी क्षेत्रीय पार्टियां : जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के सात मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को समाप्त हो गई । 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया । रविवार को गृह मंत्री अमित शाह भी पटना पहुंचे थे । इस दौरान बीजेपी ने पटना से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी की घोषणा भी कर दी । रविवार को अपने संबोधन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश से सारी क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएंगी और सिर्फ बीजेपी रहेगी. हमारे सामने कोई नहीं टिक सकता है ।
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे पास अपनी विचारधारा है । हम विचारों की लड़ाई लड़ते हैं । कैडर आधारित पार्टी हैं । हमारी लड़ाई परिवारवाद और वंशवाद से है । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा हालाँकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस 40 साल भी लगाकर हमारे बराबर नहीं खड़ी हो सकती. हम जिस तरह की पार्टी हैं, वो दो दिनों में नहीं आता है । हमारी पार्टी की विचारधारा इतनी मजबूत है कि लोग 20 साल दूसरी पार्टियों में रहकर हमारी पार्टी में आ रहे हैं ।