धरम जी थे सबसे ज्यादा फ्लर्टी : जया प्रदा
कपिल शर्मा शो में हमेशा ठहाकों की गूंज रहती हैं अभी इसके नए एपिसोड का प्रोमो आया हैं जिसमें राज बब्बर और जया प्रदा नज़र आ रहें हैं । जैसे ही कपिल ने पूछा की फिल्मों के सेट पर आपसे सबसे ज्यादा फ्लर्ट किसने किया तो राज बब्बर ने कहा मैं बड़ा शरीफ था और जया ने तपाक से धर्म जी यानी धर्मेंद्र का नाम लिया । 80-90 के दशक में धर्मेंद्र और जया ने काफी फिल्में साथ मे की और उनकी स्क्रीन केमेस्ट्री देखते बनती थी ।