TRENDING NEWS

बिग बॉस फेम देवोलीना भट्टाचार्जी फ़िल्म “कूकी” में बनीं जर्नलिस्ट, फ़िल्म के म्युज़िक लॉन्च पर पहुँची टीवी एक्ट्रेस

बिग बॉस 13 में नज़र आ चुकी देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में भोली भाली गोपी बहू के रूप में जानी जाती हैं। अब देवोलीना भट्टाचार्जी 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म “कूकी” में एक जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। बलात्कार जैसे संवेदनशील सब्जेक्ट पर आधारित निर्मात्री जुनमोनी देवी खाउंड की फ़िल्म का म्युज़िक लॉन्च मुम्बई में किया गया। इस अवसर पर देबोलीना भट्टाचार्य, फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रही रितिषा खाउंड, रीना रानी, आशा चोटानी, बन्दीप शर्मा, उज्ज्वल बरुआ जैसे बेहतरीन कलाकार, निर्देशक प्रणब जे. डेका, प्रोड्यूसर डॉ जुनमोनी देवी खाउंड, साउंड डिज़ाइनर अमृत प्रीतम, संगीतकार तपन ज्योति दत्ता, गीतकार डॉ सागर, गायिका कृतिका शर्मा और वितरक मनोज नंदवाना भी उपस्थित थे।

प्रोड्यूसर डॉ जुनमोनी देवी खाउंड ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी का रेप मीडिया हाउस के लिए सेंसेशनल खबर होती है, लेकिन उस पीड़िता के शरीर और मन मस्तिष्क पर क्या गुजरती है, कोई नहीं महसूस करता। देश मे हत्या को सबसे बड़ा और जघन्य जुर्म माना जाता है मगर बलात्कार भी किसी हत्या के जुर्म से कम नही है क्योंकि जान बच जाने के बावजूद बलात्कार की शिकार लड़की पल पल मरती रहती है। मैं एक एडवोकेट भी हूँ इसलिए मैंने इसका कॉन्सेप्ट और कहानी लिखी। मैं आसाम से हूँ कुछ इसी तरह की घटना मणिपुर में हुई और ऐसी घटनाएं देश भर में हो रही हैं। विक्टिम को अधिकार है कि वह डिग्निटी के साथ जीवन जिये। सबसे पहले मैंने इस कहानी को असमी भाषा मे बनाने का सोचा लेकिन डायरेक्टर प्रणब के साथ बैठकर जब हमने चर्चा की तो सोचा कि इसे हिंदी में बनाया जाना चाहिए, हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है ज्यादातर भारतीय हिंदी समझते बोलते हैं और यह मुद्दा राष्ट्रीय है। कहानी और किरदार के अनुसार कलाकारो का चयन किया गया। सभी आर्टिस्ट्स ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। यह फ़िल्म कान फ़िल्म महोत्सव के अन्तर्गत फिल्म मार्केट (मार्चे डु फिल्म) में प्रदर्शित भी की गई और सराही भी गई और अब 28 जून को हम थिएटर में रिलीज करने जा रहे हैं।

यह भी संयोग की बात है कि बंगाली परिवार से सम्बंध रखने वाली देवोलीना का जन्म और परवरिश भी असम में हुई, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी असम से ही हासिल की और अब वह असम की इस निर्मात्री के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कूकी में वह एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। वह इस नाबालिग बच्ची के साथ हुए रेप के केस में क्या करती है इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी। इस किरदार के जरिये यह भी दर्शाया गया है कि कई बार कुछ चाहते हुए भी लोग कर नहीं पाते। क्रिमिनल को कानून को हाथ मे लेने के लिए डर नहीं लगता लेकिन एक नॉर्मल सिटीजन को सिग्नल तोड़ने में भी डर लगता है।”

निरी मीडिया ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म मानवीय भावनाओं के विषय पर केंद्रित है। अविनाश चौहान, इब्सन लाल बरुआ और डॉ. सागर ने गीत लिखे हैं, पल्लब तालुकदार, सौरव महंत और तपन ज्योति दत्ता द्वारा रचित संगीत कहानी को और भी गहराई देते हैं। सुनिधि चौहान, दिव्य कुमार, मोहम्मद फैज़ और कृतिका शर्मा सिंगर हैं। फिल्म का वितरण जय विरात्रा एंटरटेनमेंट लिमिटेड कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *