HEALTHINDIALIFESTYLETRENDING NEWS

बागेश्वर धाम के दरबार में कैसे लगाए हाजरी 

बागेश्वर धाम के दरबार में कैसे लगाए हाजरी 
हिंदू धर्म और उससे जुड़े साधु संत हमेशा से अपने चमत्कारों के लिए जाने जाते हैं इसका इतिहास बहुत पुराना है यहां ऐसे ऐसे संत हुए है जो सजीव ही स्वर्ग गए हैं । देवरहा बाबा एक समय ही कई जगह मौजूद होते थे नीम करौरी बाबा बिना कुछ कहे मन की बात जान  लेते थे । ऐसे ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी आजकल चर्चा में हैं जिन्हे बागेश्वर धाम सरकार भी कहा जाता हैं ऐसे कई विडियो हैं जिसमें वो बिना कहे लोगो की बात जान उनका कष्ट दूर करते हैं। अब उन पर सवाल उठने लगे हैं की वो अंधविश्वास करते हैं, उन पर ये सवाल उठा सकते है लेकिन अन्य धर्मों में भी जुड़े लोग इस तरह का चमत्कार करने का दावा करते हैं उन पर कोई सवाल क्यों नही उठाता ,ये तो वही बात हुई कि हम करें तो चमत्कार तुम करो तो व्यभिचार,खैर हिंदू धर्म हमेशा से निशानों पर रहा हैं कभी अपने विचारों तो कभी अपनी चमत्कारों की वजह से ।
आइए सबसे पहले चलते है मध्यप्रदेश के छतरपुर जहां बागेश्वर धाम है  वैसे यहां कोई रेलवे स्टेशन नही है लेकिन अक्सर ट्रेन की चैन खीच कर ट्रेन को रोक लोगों को यहां उतरते देखा जा सकता हैं

फिर  बस या ऑटो, टैम्पो आदि से लोग बागेश्वर धाम पहुंचते है । बागेश्वर धाम में काफी भीड़ दिखती है एक अनुमान के मुताबिक करीब 15 हजार प्रति दिन के हिसाब से लोग आ रहे हैं ।

गुरु जी महाराज यानि धीरेंद्र शास्त्री जी   मंगलवार, शनिवार को आश्रम में तब यहां आने श्रद्धालु लाखों में होते हैं।

धाम आप कैसे पहुंच सकते हैं ये सब आपको बाबा बागेश्वर धाम की वेबसाइट पर दिया गया हैं।

 बागेश्वर धाम में वक़्त-वक़्त पर टोकन दिए जाते हैं  कमेटी महाराज के फ़ैसले के बाद श्रद्धालुओं को टोकन डाले जाने की तारीख़ बता देती है।

ये जानकारी दरबार और सोशल मीडिया पर भी दी जाती हैं ।

 टोकन पेटी में श्रद्धालुओं को अपना नाम, पिता का नाम, गाँव, ज़िला, राज्य, पिन कोड और फ़ोन नंबर लिखकर डालना होता है।

फिर जिसका टोकन लगता है, उससे कमेटी संपर्क करती है. जिस दिन का टोकन, उसी दिन बागेश्वर धाम जाना होगा।

गुरुदेव ख़ुद बता देते हैं कि कितनी पेशी करनी है पर कम से कम पाँच मंगलवार पेशी करने का आदेश हर भक्त को आता है।

ये प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त हैं

 शास्त्री जी की ओर से कई सामाजिक कार्य भी किया जाता हैं जिसमें गौरक्षा गरीब लड़कियों की शादी , मंगलवार और शनिवार को भूखों के लिए भंडारा इत्यादि कई काम । इन सबके लिए धन बागेश्वर धाम में चढ़ने वाले रुपयों के आधे हिस्से और दान के पैसों से किए जाते हैं ।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  के पक्ष में लोग सोशल मीडिया पर खूब कमेंट कर रहे हैं । लोग तरह तरह के विडियो भी पोस्ट कर रहे हैं जिसमें दूसरे धर्म से जुड़े हुए लोग भी इस तरह का चमत्कार करते हुए पाए जाते हैं उन्हें कोई कुछ नही कहता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *