दीपिका चिखलिया ने आलिंगन फ़िल्म को शुभकामनाएं दी
दीपिका चिखलिया कोरोना की वजह से फ़िल्म आलिंगन का हिस्सा नहीं बन पायी इस बात का उन्हें अफसोस हैं आज निर्देशक धीरज मिश्रा अभिनेत्री दीपिका चिखलिया से मिलें । उन्हें फ़िल्म आलिंगन के लिए शुभकामनाएं दी, धीरज और अभिनेता तुषार पुरवार ने उन्हें फ़िल्म आलिंगन का पोस्टर भी दिया । यह फ़िल्म साल के अंत सिनेमाघरों में दस्तक दी हैं । दीपिका चिखलिया गालिब और दीनदयाल एक युगपुरूष जैसी फिल्में धीरज मिश्रा के साथ कर चुकी हैं तब धीरज उस फिल्म के लेखक थे। बतौर धीरज उन्हें अच्छा लगता अगर दीपिका जी आलिंगन का हिस्सा होती क्योंकि अपनी पहली निर्देशित फिल्म उन्हें निर्देशित करना गर्व की बात होती लेकिन कोरोना की वजह से संभव नही हैं । फ़िल्म में मुख्य भूमिका में तुषार पुरवार, अनिल रस्तोगी, अखिलेश जैन, विवेक आंनद मिश्रा, प्रशांत राय ,प्रीति चेस्टा और हिरल आचार्य । फ़िल्म की शूटिंग मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी ,मथुरा ,आगरा और कश्मीर में हुई हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता अविनाश कुमार हैं।
फ़िल्म एक यात्रा के बारे में हैं जिसमे नायक को अलग अलग लोग मिलते हैं और उसे जीवन का असीम अनुभव प्राप्त होता हैं। दीपिका जी ने अपने टिवटर हैंडल फ़िल्म के पोस्टर और धीरज मिश्रा और तुषार पुरवार के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की हैं।
A poster opening for a friend @Idhirajmishra ..movie called Alinghan …my best wishes to all in the movie pic.twitter.com/a3UAopmdOd
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) September 28, 2021