ग्रामीण क्षेत्रों में खस्ताहाल पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को तत्काल सक्रिय किया जाए : मायावती
लखनऊ, 24 मई (भाषा) बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने पर सरकार को घेरते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में चिकित्सकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों के अभाव में जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेकार व खस्ताहाल पड़े हैं उन्हें तत्काल सक्रिय किया जाए ताकि ग्रामीण भारत के अधिसंख्य गरीब व बेसहारा लोगों को इसका लाभ फौरन मिल सके।
मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस का प्रकोप सुविधाहीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी फैल जाने से भारत सुर्खि़र्यों में आ गया है, फिर भी सरकारें इसकी उचित तैयारी व उससे जनता को राहत दिलाने के संबंध में ताबड़तोड़ घोषणाएं ऐसे कर रही हैं जैसे चुनाव के समय में हवा-हवाई वादों का प्रचलन है, अति-दुःखद।’
उन्होंने कहा, ‘जबकि सख्त जरूरत है कि उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में डॉक्टर व अन्य सरकारी कर्मचारियों के अभाव में जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेकार व खस्ताहाल पड़े हैं उन्हें तत्काल सक्रिय किया जाए ताकि ग्रामीण भारत के अधिसंख्य गरीब व बेसहारा लोगों को इसका लाभ फौरन मिल सके।’’