इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रामदेव बाबा पर करवाई की माँग की
कोरोना महामारी के बीच बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन केे बीच ठन गयी हैं ।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हैं ,इस वीडियो में बाबा रामदेव एलोपेथी विज्ञान को लेकर ये कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘ एलोपेथी दिवालिया साइंस है।
कोरोना संकट के बीच इनकी दवाएं फेल हो रही हैं, रेमडेसिविर फेल हो गी, एंटीबायोटिक फेल हो गए, स्टेरॉयड से लेकर प्लाज्मा थेरेपी तक सब फेल हो गया। लाखों लोगों की मौत एलोपेथी की दवा खाने से हुई है। अब इसी वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आईएमए ने मांग उठाई है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री या तो वीडियो में लगाए गए आरोपों को स्वीकार करें और देश की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को भंग करें या फिर बाबा रामदेव पर मुकदमा चलाकर महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज करें।
स्वयं बीमार होने पर वो खुद एलियपैथी इस्तेमाल करते हैं और लोगो को दिग्भ्रमित कर रहे है । वैसे पिछले साल कोरोना की दवा के नाम पर रामदेव बाबा की किरकिरी हो चुकी है।