HEALTHINDIAPOLITICS

केजरीवाल ने किया राहत का एलान

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कुछ थम रही हैं हालांकि इसी बीच सिंगापुर से नए वैरिएंट पर बच्चों पर असर की खबरें आई हैं और आज  दिल्ली के हालात पर मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने दिल्ली के लोगो के लिए कुछ राहत की घोषणाएं की , उनका दावा है इससे आम लोगों को राहत मिलेगी। दिल्ली के सीएम ने आगेे  कहा कि जिनके पास राशन कार्ड है, पहले उनसे थोड़े पैसे लिए जाते थे, लेकिन अब उनसे पैसा नहीं लिया जाएगा. हर कार्डधारी को 10 किलो मुफ्त राशन मिलेगा साथ ही  जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, अगर वो बताएंगे कि उन्हें राशन की जरूरत है तो उन्हें भी राशन मुफ्त दिया जाएगा ।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा, उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे. केंद्र की तरफ से भी इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा.

केजरीवाल ने आगे कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में कुछ परिवार बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं प्रत्येक परिवार को जिसमें किसी की मौत कोरोना के कारण हुई है, उसे अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही  जिस परिवार में मुखिया यानी  कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है, उस परिवार को ₹50000 रुपये मुआवजे के साथ-साथ 2500 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी और ऐसे बच्चे जिनके मां-बाप दोनों की मौत हो गई है, उन बच्चों को 25 साल उम्र तक हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा शिक्षा का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी ।

केजरीवाल ने कहा कि इन सब चीजों का एलान पिछले 4 से 5 दिन के अंदर मैंने और मेरे मंत्रियों  और अधिकारियों ने बैठकर तय किया साथ ही उन्होंने कहा ये वो पैसा जो दिल्ली सरकार ने अपनी ईमानदारी से बचायें हैं । 6 साल से दिल्ली की जनता ने जिस सरकार पर भरोसा जताया अब वही वो आम लोगों को अब देने की कोशिस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *