BUSINESSENTERTAINMENTINDIALIFESTYLETRENDING NEWS

हम आपके हैं कौन फिल्म के टिकट ब्लैक कर एक आदमी ने मुंबई में 2 फ्लैट खरीदे

सलमान खान की फ़िल्म हम आपके हैं कौन की रिलीज को 30 साल पूरे हो गए हैं। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म रिलीज़ के वक्त भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे कमाऊ फ़िल्म साबित हुई थी। मगर इसकी रिलीज़ से पहले इंडस्ट्री के लोगों ने इसे वेंडिंग वीडियो करार दिया था। मुख्यत ऐसा इसलिए भी था क्योंकि फ़िल्म में 14 से 15 गाने थे जो कि तब के लिहाज से बहुत ज्यादा था। बाद में यही गाने और उनके प्लेसमेंट फ़िल्म की यु एस पी बनी। फ़िल्म की तीसवीं सालगिरह पर इस फ़िल्म का एक किस्सा वायरल हो रहा है, जिसे डाइरेक्टर सूरज बड़जात्या ने

फ़िल्म की पच्चीसवीं एनिवर्सरी के इवेंट में शेयर किया था। सूरज ने बताया था कि हम आपके हैं कौन के टिकेट ब्लैक में बेचकर एक शख्स ने दो फ्लैट खरीद लिए थे। हम आपके हे कौन की पच्चीसवीं सालगिरह पर एक इवेंट आयोजित किया गया था। इस दौरान फ़िल्म की टीम ने कई किस्से शेयर किए थे। इसी दौरान फ़िल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने  दिलचस्प किस्सा बताया था,  उन्होंने बताया, हमारी फ़िल्म की स्क्रीनिंग मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में रखी गई थी। तब लिबर्टी बी ग्रेड फिल्मों दिखाने के लिए मशहूर था। इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भी बिगड़ रहा था। फैम्ली ऑडिएंस के वहाँ नहीं जाने की वजह से लिबर्टी में महिलाओं के लिए वाशरूम भी नहीं था। मेट्रो सिनेमा जो अब मेट्रो आइनाक्स है, उन्होंने हम आपके है कौन  को दिखाने के लिए इनकार कर दिया था। उस समय लिबर्टी के मालिक नाजिर हुसैन ने हमारी फ़िल्म को अपने सिनेमा घर में लगाया। सूरज ने आगे बताते हुए कहा, लिबर्टी में फ़िल्म लगाने के लिए वो राजश्री प्रोडक्शन की सभी शर्ते भी उन्होंने मानी। इसमें थिएटर को सभी मामलों में अपग्रेड करना शामिल था। स्टीरियो साउंड सिस्टम लगाने से लेकर महिलाओं के वाशरूम बनाने तक हम आप कहे कौन की सक्सेस के बाद लिबर्टी सिनेमा के लिए माहौल पूरी तरह बदल गया। हमारी फ़िल्म को देखने के लिए दूर दूर से लोग सिनेमा हॉल पहुँच रहे थे, बावजूद इसके फ़िल्म की टिकेट ब्लैक में बिक रही थी जिसकी वजह से ब्लैक टिकेट बेचने वालों ने भी खूब पैसा बनाया। एक आदमी ने तो हम आपके हैं कौन का ब्लैक टिकेट बेच बेच कर दो फ्लैट खरीद लिए थे। इस इवेंट में फ़िल्म के प्रोड्यूसर कमल कुमार बड़जात्या भी थे। इस दौरान उन्होंने कहा, फ़िल्म की डिमॅंड इतनी ज्यादा थी की लिबर्टी सिनेमा की टिकेट खिड़की 1 साल तक नहीं खुली ही नहीं  इसका मतलब ये था की सभी शोज अडवांस में बुक किए गए थे। यहाँ तक की वीक डेज़ के भी पूरी तरह टिकेट बिके हुए थे। हाँ, आपके हैं कौन में सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित, रेणुका सहणे, मोहिनीश बेहल, आलोक नाथ, अनुपम खेर और सतीश शाह जैसे ऐक्टर्स ने काम किया था। हम आपके कौन को बेस्ट पॉपुलर फ़िल्म बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए दो नेशनल अवार्ड्स भी मिले थे। ये सलमान और सूरज की एक दूसरी फ़िल्म थी। इससे पहले उन्होंने मैंने प्यार किया, मैं काम किया था आगे दोनों ने हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में भी काम किया। अगर रिपोर्ट्स की माने तो जल्दी ही सूरज और सलमान फिर से साथ में काम कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *