ज़ी म्यूज़िक ने रिलीज किया एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” का गीत “राम राम”
फ़िल्म “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” के ट्रेलर को जहां दर्शकों का अद्भुत रेस्पॉन्स मिल रहा है वहीं आज ज़ी म्यूज़िक ने इस फ़िल्म का गीत “राम राम” रिलीज किया है। इस भक्तिभाव से भरे गीत को लोग काफी पसन्द कर रहे हैं।
राम राम गीत को दिव्या कुमार, वैशाली माडे ने गाया है वहीं म्युज़िक कम्पोज़र वी रैक्स (राकेश वर्मा) और गीतकार अमन प्रताप सिंह हैं।
“एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” के मेकर्स का दावा है कि यह फ़िल्म साबरमती ट्रेन दुर्घटना के पीछे की सच्चाई देश के सामने उजागर करेगी। गुजरात के गोधरा में २२ साल पहले हुई इस अमानवीय घटना के पीछे की साजिश की परतों को यह सिनेमा खोलेगा।
ट्रेलर में वकील के किरदार में रणवीर शौरी जब यह कहते हैं कि साबरमती ट्रेन को जलाया नहीं गया बल्कि उसको जलने दिया गया। तो एक भयानक रिएक्शन दर्शकों के चेहरे पर नजर आता है। रणवीर शौरी अपनी दलील देते हुए कहते हैं कि “यह प्रशासन सिर्फ़ एक कहानी बना रहा है, अपनी ग़ैर जिम्मेदारी को छुपाने के लिए। जब अटैक हुआ तो आरपीएफ कहाँ थी, गलती से जब उस ट्रेन में आग लग गई तो फायर ब्रिगेड कहाँ था। योर ऑनर साबरमती ट्रेन की घटना कोई साजिश नहीं थी।” इस दलील के जवाब में मनोज जोशी कहते हैं की साबरमती ट्रेन एक्सीडेंट एक साजिश थी।”
ओम त्रिनेत्र फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में रणवीर शौरी, मनोज जोशी, हितू कनोडिया, डेनिशा घुमरा अक्षिता नामदेव, गणेश यादव और राजीव सुरती जैसे कई कलाकार नज़र आयेंगे। यह फ़िल्म नानावती मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है, जिसे घटना की जांच का काम सौंपा गया था। पहली बार कोई ऐसी बॉलीवुड फ़िल्म आ रही है जो एक आयोग की रिपोर्ट के आधार पर एक घटना की सच्चाई दर्शकों के सामने दिखायेगी।
फ़िल्म के युवा निर्देशक एम.के. शिवाक्ष हैं।निर्माता बी.जे. पुरोहित की इस फ़िल्म का टीज़र आते ही मीडिया में इसकी चर्चा शुरू हो गई है। सेंसर को लेकर कई प्रकार की बाधाओं की वजह से भी फ़िल्म सुर्खियों में रही है। लंबे इंतज़ार के बाद फ़िल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है और 19 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। हिन्दी के साथ ही फ़िल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ होगी।