ENTERTAINMENTINDIALIFESTYLEPOLITICSTRENDING NEWS

आमिर खान के बेटे की फिल्म महाराजा को बिना प्रमोशन क्यों रिलीज किया गया

आखिरकार रिलीज हुई आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म महाराज फिल्म में उन्होंने काम किया था ये फिल्म वैसे तो 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन कॉनट्रोवर्सी के कारण ये फिल्म 1 लीगल मैटर में चली गई कोर्ट में इसका केस चल रहा था और आज यशराज फिल्मस और नेटफ्लिक्स को इस फिल्म को रिलीज करने की परमिशन मिली इधर कोर्ट ऑर्डर आया और उधर यशराज फिल्मस ने नेटफ्लिक्स पर तुरंत इस फिल्म को रिलीज कर दिया सबसे बड़ी बात आमिर खान के बेटे इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं लेकिन इस फिल्म का ना कोई प्रमोशन हुआ इस फिल्म का ट्रेलर तक नहीं आया डायरेक्ट इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा महाराज नाव स्ट्रीमिंग ऑन नेटफ्लिक्स। सोशल मीडिया पर अब लोग इस पोस्ट को देखकर इसी बात को लेकर हैरान रह गए कि आखिर बिना किसी अनाउंसमेंट, बिना किसी प्रमोशन के सुमरी में इस फिल्म को क्यों रिलीज किया गया आपको बता दें इस फिल्म को रिलीज करना नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्मस की मजबूरी थी क्योंकि अगर ये फिल्म टाइम ली रिलीज नहीं होती तो यशराज फिल्मस को भारी नुकसान उठाना पड़ता कोर्ट में यशराज फिल्म को प्रेजेंट करने वाले वकील ने भी यही कहा कि इस फिल्म पर काफी पैसा लग चुका है और अगर इस फिल्म को टाइम ली रिलीज नहीं किया गया तो सामने वाली पार्टी जो फिल्म की रिलीज पर स्ट ले रही है उसे सौ करोड़ का हरजाना भरना पड़ सकता है क्योंकि हम आपको बताएंगे कि कैसे इस फिल्म को रोकने से हमें सौ करोड़ का नुकसान होगा वैसे इस फिल्म को रोका इसलिए गया था क्योंकि ये फिल्म कॉंट्रोवर्शिल सब्जेक्ट पर बनी है टीन सिक्स्टी टू का यह मामला है जब एक पत्रकार ने एक धर्म गुरु को एक्सपोज किया था और उसने दावा किया था कि धर्म गुरु अपने जो भक्त हैं उनकी पत्नियों का सैक्सुअल अरेजमेंट करता है और कोर्ट में यह मामला चला था बॉम्बे हाई कोर्ट जो कि उस वक्त ब्रिटिश रूल में थी उसने इस पत्र कार के सपोर्ट में फैसला दिया था इस केस पर 1 किताब भी बनी हुई है जो 2013 में रिलीज हुई थी और इसी किताब पर महाराज फिल्म को बनाया गया कोर्ट में यशराज फिल्म के वकील ने यही दावा खेला कि 2013 में ही यह कहानी पब्लिक डोमेन में आ गई थी किताब के जरिए जब किताब पर रोक नहीं लगी तो फिल्म पर रोक लगाना गलत होगा वो भी तब जब सेंस बोर्ड आलरेडी इस फिल्म को क्लियर चेट दे चुका है तो बस इन सब दाव पेच के बाद फाइनली इस फिल्म को रिलीज कर दिया गया है आपको बता दें कि फिल्म को रोकने के लिए पुष्टि माक संघ के कुछ लोग और बेशनल समाज के कुछ संगठन थे जिन्होंने इस फिल्म पर रोक की डिमांड की थी हालांकि वो फिल्म की रिलीज को टाल पाए फिल्म की रिलीज को रोक नहीं पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *