ENTERTAINMENTINDIATRENDING NEWS

फ़िल्म जहाँगीर नेशनल यूनिवर्सिटी के ग्रैंड प्रीमियर पर रश्मी  देसाई सहित निर्माता निर्देशक रहे मौजूद

मुंबई। महाकाल मूवीज़ प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फ़िल्म जहाँगीर नेशनल यूनिवर्सिटी का ग्रैंड प्रीमियर मुम्बई के पीवीआर आइकॉन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिद्धार्थ बोडके, रश्मी देसाई, अवनी मोदी , जेनिफर तथा निर्देशक विनय शर्मा और निर्मात्री प्रतिमा दत्ता  उपस्थित थी।  इस अवसर  पर फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और सभी कलाकार काफी उत्साहित नजर आए।

फिल्म “जहाँगीर नेशनल यूनिवर्सिटी” एक पॉलिटिकल ड्रामा है. उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ बोडके, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, विजय राज, रश्मि देसाई स्टारर फिल्म में यूनिवर्सिटी के कैंपस में छात्र राजनीति को दर्शाया गया है. अपनी इस फ़िल्म को लेकर रश्मी देसाई ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं कि फ़िल्म आख़िरकार सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें मेरा अलग तरह का किरदार है, जिसे करते हुए मैंने काफी एन्जॉय किया। फ़िल्म के टाइटल और इसके कंटेंट को लेकर हो रही चर्चा के बारे में रश्मि देसाई ने कहा कि आप फ़िल्म देखें। सिर्फ पोस्टर या ट्रेलर देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि फ़िल्म कैसी है।” “

फ़िल्म की निर्मात्री प्रतिमा दत्ता ने कहा कि जहाँगीर नेशनल यूनिवर्सिटी कैम्पस में होने वाली पॉलिटिक्स को रियलिस्टिक ढंग से दर्शाती है। हम सब एक्साइटेड हैं कि सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब फ़िल्म थिएटर तक पहुंच रही है। निर्देशक और सभी आर्टिस्ट्स ने पूरी मेहनत और शिद्दत से काम किया है। हम दर्शकों का प्यार चाहते है। वो जरूर सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखे।

सौरभ शर्मा के रोल में प्रशंसा बटोर रहे सिद्धार्थ बोकडे ने कहा कि इस फ़िल्म को करने का मौका मुझे मिला इसलिए मैं बहुत काफी खुश और उत्साहित हूं कि लोग मेरे काम को पसंद करें। यह किरदार काफी चुनौतीभरा था मगर निर्देशक ने हम से अच्छा काम ले लिया। यह यादगार किरदार बन गया।

महाकाल मूवीज़ प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फ़िल्म जहाँगीर नेशनल यूनिवर्सिटी 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *