BUSINESSHEALTHINDIATRENDING NEWS

अपने माता पिता की देखभाल न कर पाने वाले यूवा क्यों तनाव ग्रस्त हो रहे हैं

पलायन कहे या रोजगार के लिए अपने घर और परिवार से दूर होने के कारण सबसे बड़ी समस्या ये आती है की हम अपने बुजुर्ग माता –  पिता से दूर हो जाते हैं और उनकी देखभाल न कर पाने की वजह से हम एक अजीब से तनाव और अपराध बोध से ग्रस्त हो जाते है।

दूर रहने वाले बच्चे अक्सर अपने बुजुर्ग माता पिता की रोज की चिंताओं से परेशान रहते हैं वो हर वो सुविधा अपने माता- पिता को देना चाहते हैं वो हर वो उपकरण की व्यवस्था करते और ऑनलाइन होने से सारे बिल वही से भरते हैं । लेकिन सबसे दिक्कत आती हैं बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर जिसके लिए वो पड़ोसियों की मिन्नतें करते रहते है ताकि उनके माता – पिता की देखभाल करते रहे यहां तक कि डॉक्टर वैगरह की भी व्यवस्था ऑनलाइन करते रहते हैं लेकिन ये सब करने के बाद भी इस अपराध भाव से ग्रस्त रहते है की वो पूरी तरह से अपने माता -पिता की सेवा नही कर पा रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी अपने बुजुर्गो का देखभाल करने के लिए तकनीक का सहारा भी खूब लेते हैं।जिसमें इलेट्रिकल हेल्थ पोर्टल और आटोमेटेड होम असिस्टेंस प्रमुख हैं। अब इस पर एक सर्वे भी आया है नेशनल एलायंस फॉर केयरगिविंग और एएआरपी के अनुसार करीब 47 प्रतिशत लोग अपने माता -पिता से दूर रहने के कारण भावनात्मक रूप से टूट जाते हैं जबकि 1 घंटे की दूरी पर रहने वाले 28 प्रतिशत टूट जाते हैं।  आज के परिवेश में जब बेहतर अवसर की तलाश में बच्चे अपने माता पिता से ज्यादा दूर होते जा रहे ऐसे में अपने मां बाप की देखभाल मुश्किल होते जा रहा हैं ऐसे में वो अपने मां पिता की देखभाल की चिंता में ग्रस्त रहते हैं एक अच्छी बात ये है की ऐसे लोगो की संख्या बढ़ी हैं जो अपने माता पिता और परिवार की देखभाल में हर समय कोशिस में लगे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *