Wednesday, October 30, 2024
Latest:
INDIATRENDING NEWS

चैत्र नवरात्रि की क्या हैं तिथि 

 

इस बार चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च 2023 से होगा । इस दौरान पंचक में माता रानी पृथ्वी पर पधारेंगी लेकिन आदि शक्ति जगदंबा की पूजा में पंचक का असर नहीं होता. ऐसे में पहले दिन घटस्थापना सुबह 06.29 से लेकर 07.39 तक शुभ मुहूर्त में होगी. चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा नाव की सवारी कर पधारेंगी, जो बहुत शुभ माना जाता है । वहीं उनके जाने का वाहन डोली रहगी।

 

इस साल चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दो बेहद शुभ ब्रह्म और शुक्ल योग का संयोग भी बन रहा है जिसमें माता की पूजा का दोगुना फल प्राप्त होगा। वहीं इस साल देवी पूरे 9 दिन तक धरती पर भक्तों के बीच रहेगीं।

  1. पहला दिन – 22 मार्च 2023 (प्रतिपदा तिथि, घटस्थापना): मां शैलपुत्री पूजा
  2. दूसरा दिन – 23 मार्च 2023 (द्वितीया तिथि): मां ब्रह्मचारिणी पूजा
  3. तीसरा दिन – 24 मार्च 2023 (तृतीया तिथि): मां चंद्रघण्टा पूजा
  4. चौथा दिन – 25 मार्च 2023 (चतुर्थी तिथि): मां कुष्माण्डा पूजा
  5. पांचवां दिन – 26 मार्च 2023 (पंचमी तिथि): मां स्कंदमाता पूजा
  6. छठा दिन – 27 मार्च 2023 (षष्ठी तिथि): मां कात्यायनी पूजा
  7. सांतवां दिन – 28 मार्च 2023 (सप्तमी तिथि): मां कालरात्रि पूजा
  8. आठवां दिन – 29 मार्च 2023 (अष्टमी तिथि): मां महागौरी पूजा
  9. नौवां दिन – 30 मार्च 2023 (नवमी तिथि): मां सिद्धिदात्री पूजा, राम नवमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *