दिल्ली नोएडा में भूकंप के झटके
तुर्की भूकंप की खौफ नाक यादें हम सबके जेहन में ताजा हैं। आज दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.6 रही। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किलोमीटर दूर बताया गया है. भारत के अलावा तुर्कमेनिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान इस भूकंप से प्रभावित हुए हैं. इस भूकंप के चलते अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए. भूकंप इतना तेज था कि लोग काफी डरे हुए नजर आए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-NCR में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 और 27 फरवरी को दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 26 फरवरी को आए भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी और 27 फरवरी को 3.8 की तीव्रता से भूकंप आया था ।