अब वंदे भारत ट्रेन में आई नई सुविधा
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस वक्त भारत की लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है फिलहाल इसमें सिर्फ एसी चेयर कार यानी बैठने की सुविधा है रेलवे अब इसी का स्लीपर यानी अब लंबी दूरी पर सो के भी जा सकेंगे और जिसकी रफ्तार 220 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।
हालांकि, इस ट्रेन के एल्युमीनियम निर्मित शयनयान कोचों में पटरियों पर 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी।रेलवे 400 वंदे भारत ट्रेनों शुरू करना चाहता हैं जिसके लिए निविदा की प्रक्रिया भी चालू हैं । रेलवे की योजना हैं की वो धीरे धीरे शताब्दी की जगह चेयर कार वाली वंदे भारत चलाएगा ।जबकि, वैसी वंदे भारत जिसमें शयनयान कोच हो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों की जगह लेगी हालांकि यह चरणबद्ध तरीके से होगा।