दिल्ली एयरपोर्ट पर इतनी लंबी कतारें क्यों
दिल्ली एयरपोर्ट का हाल किसी बड़े रेलवे स्टेशन जैसा हो गया है। सोशल मीडिया पर रोज नई नई भीड़ और लंबी कतारों की तस्वीरें आ रही हैं ये भीड़ किसी एअरपोर्ट नही किसी रेलवे स्टेशन जैसा अहसास करा रहा हैं ।
एयरपोर्ट के एंट्री गेट्स पर यात्रियों की लंबी लाइन दिख रही है और सिक्योरिटी चेक-इन में तो घंटों लग रहे हैं, लोग परेशान हैं कई लोगों की फ्लाइट छूट रही है तो कई घंटों परेशान हैं । हालात इतने बिगड़े की दुनिया के सबसे व्यस्त रहने वाले एयरपोर्ट्स पर खुद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अचानक आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच कर हालत को अपने हाथ में लेना पड़ा ।
ऐसा नहीं है की हालात को काबू करने के लिए उपाय नहीं किए जा रहे हैं
कई बड़ी एयरलाइनो ने भीड़ को कम करने के लिए यात्रियों से 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है और साथ ही कम से कम सामान लाने की सलाह दी है, और एक ही हैंड बैग लाने की सलाह दी गई हैं ताकि चेक-इन जल्द से जल्द हो सके।
इस समस्या का एक कारण ये भी है जब से कई एअरपोर्ट का निजी करन किया गया हैं वो स्थिति को संभाल नहीं पा रहे है हालांकि सरकार की तरफ से उन्हे कड़े निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया दिल्ली एयरपोर्ट की भीड़ से हो रही समस्या को पोस्ट करते हुए अपनी परेशानी लिख रहे हैं ।
ज्यादातर पोस्ट में कहा गया है की सबसे ज्यादा दिक्कत एयरपोर्ट के अंदर घुसने के लिए हो रही हैं।
गेट्स की संख्या यात्रियों की संख्या के हिसाब से कम है इसी वजह से लंबी कतारें लग रही हैं। कुछ यात्रियों का ये भी कहना है कि सिक्योरिटी चेक-इन में ज्यादा समय लगने के कारण एयरपोर्ट के अंदर भीड़ हो रही है। सिक्योरिटी चेक के लिए कुछ मशीनें काम नहीं कर रही है और उनकी संख्या भी कम है इस वजह से प्रक्रिया धीमी पड़ रही है।
वहीं अधिकारियों ने दबे स्वर में कहा है की काउंटर कम हैं, जगह कम है, सिक्योरिटी स्टाफ कम है, जब कि यात्री ज्यादा हैं।
यात्रियों को अचानक बढ़ी संख्या को लेकर सरकार ने भी कहा है कि कोविड के बाद ज्यादा संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं जल्द ही सब सामान्य हो जाएगा।