TRENDING NEWS

कौन सा ग्रह है कोयले से काला

हमारा ब्रह्मांड इतने सारे रहस्यों से भरा हुआ है की रोज नई खोज होते रहती हैं। अब एक नई खोज ने सभी को चकित करके रख दिया हैं । एक नई खोज के अनुसार हमारे मिल्की वे गैलेक्सी में एक काला ग्रह मौजूद है जो बेहद अधेरे से घिरा हुआ हैं ये बिलकुल काले कोयलें के समान हैं इसे TrES-2b नाम दिया गया हैं आकार में यह  बृहस्पति के बराबर है। इसकी खोज नासा के कैपलर स्पेसक्राफ्ट ने  की हैं । अगर दूरी बात करें तो यह एक्सोप्लैनेट धरती से 750 प्रकाश वर्ष दूर ड्रेको नक्षत्र की दिशा में मौजूद है। यह विशालकाय ग्रह अपने ऊपर पड़ने वाली सूर्य की रौशनी के 1 प्रतिशत से भी कम हिस्से को परावर्तित करता है शायद इसी वजह से ये काला हो ज्यादा जांच के बाद इस ग्रह के बारें में और जानकारी मिलें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *