क्रिकेट में नए तेंदुलकर का उदय
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने एक नया इतिहास रचा दिया है जिसकी वजह से वो चर्चा में हैं। 23 साल के अर्जुन ने अपने डेब्यू रणजी मुकाबले में गोवा की तरफ से खेलते हुए शतक जमाया हैं।
अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ 120 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 16 चौकों के साथ 2 छक्के भी लगाए हैं।ये पारी इस लिए खास हैं क्योंकि उनके पिता सचिन तेंदुलकर भी अपने पहले रणजी मैच में शतक लगा चुके हैं तब सचिन की उम्र महज 15 साल थी और साल था 1988 , और ये शतक जमाया था गुजरात के खिलाफ।
अर्जुन ने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए मुंबई से खेलने की शुरुआत की थी लेकिन उन्हे मौके नही मिले 2 टी20 के बाद उन्हे ड्राप कर दिया गया तो वो मुंबई छोड़ गोवा की तरफ चल दिए।
मुंबई से गोवा शिफ्ट होने पर उनके पिता ने कहा था कि अर्जुन को ज्यादा से ज्यादा मैदान में समय देने की जरूरत हैं।
गोवा में वो एक आल राउंडर की हैसियत से आए हैं । अर्जुन ने हाल में ही संपन्न ti20 सैयद मुश्ताक अली में गोवा की तरफ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अर्जुन को मुबई की तरफ से आई पी एल में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला अब उन्होंने गोवा की तरफ से डेब्यू मैच में शतक लगा कर ये साबित कर दिया है की उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं।