बिहार में जहरीली शराब से इतने लोग कैसे मरे
बिहार में जहरीली शराब से इतने लोग कैसे मर
बिहार में सारण और सिवान जिलों में जहरीली शराब से अब तक 78 मौत हो चुकी हैं । बिहार की राजनीति इस मुद्दे पर खूब गरमाई हुई हैं पक्ष और विपक्ष दोनों में तीखी बहस चल रही हैं और नीतीश कुमार का बयान पियोगे तो मरोगे ही विपक्ष ने खूब उछाला। बिहार में शराब बंदी है फिर भी चोरी छिपे शराब मिलती ही है ये घटना उसी का नतीजा हैं। शराब पीने और बेचने वालों के लिए सख्त कानून हैं ये भी एक वजह है ज्यादा मौत का क्योंकि जब लोग जहरीली शराब से बीमार हुए तो कइयों ने परेशानी से बचने के लिए अस्पताल के बजाय घर में ही नमक और साबुन पिलाना शुरू कर दिया और लोग ज्यादा बीमार होते गए । 78 मौतों में 40 ने छपरा सदर अस्पताल में आखरी सांस ली जिसमें से सिर्फ 36 का ही पोस्ट मार्टम हुआ बाकी की लाशे उनके घर वाले लेकर भाग गए ताकि उन पर कोई कारवाई न हो कइयों ने कहा उनके परिजन ठंड से मारे गए हैं।
प्रशासन सिर्फ 26 मौतों को ही संदिग्ध मान रहा हैं और बाकी की सर्वे की बात कह रहा हैं । कई परिजन अंतिम संस्कार भी कर चुके।