भद्रवाह में फिल्म लफ़्ज़ों में प्यार की शुटिंग शुरु
मिनी कश्मीर से मश्हूर भद्रवाह में फिल्म लफ़्ज़ों में प्यार की शूटिंग शुरू हो गई हैं । पहले दिन कश्मीर के प्रसिद्ध गायक काबुल बुखारी ने जाई घाटी में खूबसूरत गाना गाते हुए शुटिंग शुरू की , फिल्म में काबुल के तीन गाने है जिन्हे उन्होने खुद कंपोज किए हैं और गाए भी हैं जबकि बोल लिखे हैं अशोक साहनी साहिल ने । बतौर धीरज इस फिल्म अशोक साहनी साहिल के कई खूबसूरत शायरियाें का प्रयोग किया गया है यह कहना गलत नहीं होगा बिना साहिल साहब के शायरियो के फिल्म अधूरी हैं।
फिल्म में कई स्थानीय कलाकार भी हैं जिनमे कंचन राजपूत,वाणी डोगरा, मीर सरवर,इस्माइल चौधरी,सचिन भंडारी के अलावा दिग्गज कलाकार सजाद फारूखी भी शामिल हैं। फिल्म की दस से अधिक दिन यहां शूट होनी हैं।
फिल्म लेखक निर्देशक धीरज मिश्रा यहां तीसरी फिल्म शूट कर रहे हैं इससे पहले वो यहां गालिब और आलिंगन की शूटिंग कर चुके हैं। बतौर धीरज लफ्जों में प्यार एक संगीत शिक्षक पर आधारित ऐसी स्टोरी हैं जिसे अपनी ही विद्यार्थी से प्रेम हो जाता है। हालांकि फिल्म की पटकथा पारिवारिक फिल्मों की तरह ही लिखी बताई गई है। इस फिल्म में तीन अदाकारा शामिल की गई हैं। इसमें रोमांटिक गानों के तड़के के लिए कश्मीरी, गोजरी, पहाड़ी और पंजाबी भाषा के मशहूर गायक काबुल बुखारी, रंजीत राजवाड़ा तथा नेपाल की चर्चित गजल और पार्श्व गायिका अंजू पंता के बोल हैं। यह फिल्म आगामी वर्ष सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
धीरज मिश्रा की ये पहली रोमांटिक फिल्म हैं ‘लफ्जों में प्यार’ की शूटिंग का पहला हिस्सा मुंबई में हो गया है। इसमें अनिता राज, अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जरीना वहाब, ललित परिमु और मीर सरवर जैसे दिग्गज कलाकार काम कर रहे हैं। फिल्म की पटकथा धीरज मिश्रा और यशोमती देवी ने लिखी है। राजा रणदीप सह निर्देशक तो अशोक साहनी साहिल ने लिखे हैं ।
मोनार्क फिल्म्स कर रही मूवी निर्माण, जबकि इस फिल्म के निर्माता अशोक साहनी है ।
फिल्म का निर्माण मोनार्क फिल्म्स के तहत हो रहा है। इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है कुछ दिन बाद टीम भद्रवाह कश्मीर जाएगी। फिल्म की मुख्य भूमिका में विवेक आनंद मिश्रा हैं जबकि नायिकाओं में क्रमशः कंचन राजपूत, वाणी डोगरा व महिमा गुप्ता शामिल हैं। मेघा जोशी और प्रशांत राय सह कलाकार हैं। अविनाश कुमार फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर हैं।
फिल्म में मेहरान शाह के भी गाने हैं कुल मिला कर यह एक संगीतमय फिल्म हैं।