Wednesday, October 30, 2024
Latest:
ENTERTAINMENT

नही रहे मुगले आज़म के सलीम

हिंदी फिल्म के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। वो 98 साल के थे आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत थी वो 29 जून से ही अस्पताल में भर्ती थे।

दिलीप कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की सूचना दी। उन्होंने टीवीट किया कि ल बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे।

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था ये नाम उन्हें देविका रानी ने फ़िल्म जगत में आने के बाद दिया था उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था। दिलीप साहब ने वैसे तो कही से भी अभिनय की तालीम नही ली थी लेकिन अपने जबरदस्त अभिनय और अंदाज से दशकों तक लोगो के दिल पर राज किया। बाद के सभी अभिनेताओं ने कही न कही उनके अभिनय शैली को किया ।

उन्हें हिंदी सिनेमा में ट्रेजडी किंग और पहले खान की उपाधि मिली थी।

दिलीप कुमार ने अपने अभिनय की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसका निर्माण बॉम्बे टॉकीज ने किया था । उन्होंने करीब 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), मुगले आजम (1960), गंगा जमुना (1961), राम और श्याम (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए.

कुछ समय काम न करने के बाद उन्होंने 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की। इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला थी ।

अपने जीवंत अभिनय के लिए वो सदा याद किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *