ENTERTAINMENT

“गुगली गुम है” से मुझे अपनी जड़ो से जुड़ने का मौका मिला  : मोहित मट्टू

लोकप्रिय धारावाहिक मिसेज़ कौशिक की पाँच बहुएँ में  बिट्टु कौशिक का किरदार निभाने वाले मोहित मट्टू दर्शकों में काफ़ी लोकप्रिय हैं  पिछले दो दशक से छोटे पर्दे के कई शोज़ बाबा ऐसो वर दिजो , मायका , परी हूँ मैं , देवी में निभाए गए किरदारो को पसंद किया गया तो जानी आला रे , करीना करीना जैसे शोज़ में भी वह दर्शकों को बहुत पसंद आए । टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले मोहित फ़िल्मों में अभिनय को लेकर बहुत सलेक्टिव रहे हैं । लेकिन पिछले दिनो ओटीटी पर रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म गुगली गुम हैं में एक बड़े ही दिलचस्प किरदार में नज़र आए ।

निर्देशक अजय के सकलानी की फिल्म ‘गुगली गुम है’ शेमारू एप पर पिछले दिनो रिलीज हुयी है। फिल्म की कहानी एक प्रेमी जोड़े गुगली और शौर्य पर आधारित है जो धर्मशाला में घूमने आए होते हैं। पहाड़ों की खूबसूरती को देखकर वे ट्रैकिग पर जाने का निर्णय लेते हैं शौर्य पहाड़ी से नीचे गिर जाता है और गुगली उसे निकालने का हरसंभव प्रयास करती है। किसी दूसरी तरफ उनका पर्यटक गाइड रंगा उन्हें धर्मशाला में तलाश रहा होता है, जिसे उनके ट्रैकिग पर जाने की कोई जानकारी नहीं होती है। रंगा के किरदार में मोहित मट्टू नज़र आएँगे .
फ़िल्म गुगली गुम हैं के बारे में मोहित मट्टू बताते हैं “इस फ़िल्म से  एक विशेष लगाव हैं फ़िल्म की कहानी चार मुख्य किरदारों के आस पास घूमती हैं इसमें एक किरदार मैं निभा रहा हूँ । यह फ़िल्म ऐसी हैं की मेरे लिए बहुत अभिनय की बहुत संभावना थी मैंने हमेशा यह ध्यान रखता हूँ की मैं सार्थक किरदारों का चुनाव करूँ । इस फ़िल्म से एक अपनापन भी हैं मैं जम्मू कश्मीर  का रहने वाला हूँ पहाड़ों और ख़ूबसूरत वादियों के बाँबीच मैं बड़ा हुआ हूँ इसलिए जब फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक यह मुझे बताया की पूरी शूटिंग हिमांचल में होने वाली हैं तो मैं बहुत रोमांचित हो गया। मुझे लगा दो दशक से मुंबई में कंक्रीट के जंगलो में रहने के बाद पहाड़ों से जुड़ने का यह सुनहरा अवसर हैं।

मोहित मट्टू भारतीय टेलीविजन का जाना मन चेहरा हैं शीर्ष टीवी चैनैल कलर्स, जी, स्टार, सोनी, सब, और दूरदर्शन पर चालीस से अधिक टीवी शो प्रसारित हुए हैं जिसमें  मिसेज़ कौशिक की पाँच बहुएँ, देवी , मायका, बाबा ऐसों वर दिज़ो , जर्सी न १० प्रमुख हैं।  मोहित को अभिनय के लिए टेलीविजन का प्रतिष्ठित जी रिश्ते अवार्ड दिया गया हैं साथ ही राजस्थान अंतर्रष्ट्रिय फ़िल्म महोत्सव  द्वारा सर्व्श्रेस्ठ नवोदित निर्देशक निर्देशक का पुरस्कार भी मिला हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *