खिलाड़ी अगर कोरोना संक्रमित हुए तो इंग्लैंड दौरे से बाहर : BCCI
जैसे जैसे भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा नजदीक आ रहा है बोर्ड की सख्ती भी बढ़ती जा रही हैं । बोर्ड ने कहा है कि खिलाड़ी अगर मुंबई पहुंचने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया जायेगा। खिलाड़ी खुद भी अपनी जिम्मेदारी ले भारतीय टीम के फिजियो योगेश परमार ने खिलाड़ियों को सख्त हिदायत दी है कि जब तक मुंबई नहीं पहुंच जाते तब तक अपने आपको आइसोलेट रखें, इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवार के सदस्य जब मुंबई के होटल पहुंचेंगे तब उनका कोरोना टेस्ट होगा।
बता दें कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी ।
साथ बीसीसीआई ने ये भी कहा है की अगर कोई क्रिकेटर कोरोना संक्रमित हुआ तो वो स्वतः टीम से बाहर चला जायेगा ,किसी भी क्रिकेटर के लिए बीसीसीआई फ्लाइट का इंतजाम नहीं करेगी