दीदी नंदीग्राम हारी लेकिन बंगाल जीती
आख़िर कार खेला हो ही गया, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से भले लगभग 2000 ओट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से हार गई है। हालांकि ये जीत शुभेंदु अधिकारी को उन्हें काटों के टक्कर के बाद मिली । शुभेंदु अधिकारी ने लगभग 2000 वोटों से जीत दर्ज की। ममता बनर्जी भले नंन्दीग्राम को हार गयी लेकिन बंगाल जीत के साथ ही उनका पश्चिम बंगाल का तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। शुरूआती रुझानों में कई बार शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी पर भारी पड़ते दिखाई दिए लेकिन आखिरी राउंड की काउंटिंग से पहले ही
ममता ने बढ़त बना ली थी और वह इसे अंत तक बरकरार रखने में नाकामयाब हो गईं।
ममता बनर्जी बंगाल जीत के साथ ही राज्य के सभी जिलों में TMC कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है। इस चुनाव पर पूरे भारत की नज़र थी राजनाथ सिंह के अलावा कई विपक्ष के नेताओं ने उन्हें जीत की बधाई दी हैं इस जीत से विपक्ष को मोदी के खिलाफ आवाज बुलंद करने में मदद मिलेगीं । बीजेपी अभी से 2024 की तैयारी में थी बंगाल में 42 लोकसभा की सीटें हैं इसी से मोदी शाह की जोड़ी कोरोना के बीच भी जी जान से यहाँ लगे हुए थे जिसके चलते लोग सोशल मीडिया पर उनसे नाराज़ भी थे।
इस जीत के बाद ही सारे टी एम सी में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। सारे एक्जिट पोल को झुठलाते हुए बंगाल के रुझानों/नतीजों में TMC जादुई आंकड़े से कहीं ज्यादा सीटें हासिल करती नजर आ रही है. TMC 200 सीटें पार कर चुकी है. वहीं बीजेपी करीब 76 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी का नारा था अबकी बार दो सौ पर लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता ने कुछ और ही सोच कर रक्खा था ।